2017-04-27 15:15:00

कार्डिनल परिषद की सभा का संक्षिप्त रिर्पोट


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 27 अप्रैल 2017 (वीआर अंग्रेजी): वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक ग्रेग बर्क ने एक प्रेस सम्मेलन में कार्डिनल परिषद के साथ संत पापा फ्राँसिस की 19वीं सभा का संक्षिप्त रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

उन्होंने कहा कि कार्डिनल परिषद ने संत पापा के साथ सोमवार, मंगलवार एवं बुधवार, 24 से 26 अप्रैल तक तीन दिवसीय सभा में भाग लिया। सभा में परिषद के सभी सदस्य मौजूद थे। संत पापा बुधवार को साप्ताहिक आमदर्शन समारोह के कारण सभा में अनुपस्थित रहे।

उन्होंने बतलाया कि सभा प्रातः 9 से 12.30 बजे तक तथा दूसरी बेला 16.30 से 19.00 तक चलता था। सत्रों में कुरिया के विभिन्न विभागों पर अवलोकन किया गया, विशेषकर, लोकधर्मियों की प्रेरिताई के लिए बनी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ (प्रोपागांडा फिदे) तथा नवीन सुसमाचार प्रचार हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति पर लगातार बहस हुई। कार्डिनल ने अंतरधार्मिक वार्ता हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति, विधान संबंधी परमधर्मपीठीय समिति तथा तीन प्रेरितिक अदालतों :   प्रेरितिक दण्ड संहिता विभाग, परमधर्माध्यक्षीय अदालत तथा प्रेरितिक अदालत के संबंध में प्रतियों का प्रस्ताव संत पापा को प्रस्तुत किया।

सभा के दौरान सदस्यों ने परमधर्मपीठ में याजक तथा लोकधर्मी दोनों तरह के कर्मचारियों के चयन एवं प्रशिक्षण पर भी अध्ययन किया।

एक अन्य महत्वपूर्ण विषय पर समिति से विचार किया, वह है विभिन्न धर्माध्यक्षीय समितियों एवं प्रेरितिक अदालत के बीच संबंध। अर्थव्यवस्था के सचिवालय के अध्यक्ष कार्डिनल पेल ने उसके कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने वर्तमान के बजट पर ध्यान आकृष्ट किया। कार्डिनल सीन ओ माल्ले ने नाबालिकों की सुरक्षा हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के कार्यों से अवगत कराया।

कार्डिनल परिषद की अगली सभा 12 से 14 जून को आयोजित की जायेगी। 








All the contents on this site are copyrighted ©.