2017-04-26 15:25:00

अरुणाचल प्रदेश में काथलिक शिक्षा ने 25 वर्ष पूरी की


मियाओ, बुधवार, 26 अप्रैल 2017 ( वीआर सेदोक) :  मियाओ धर्मप्रांत के न्यूमैन शिक्षण संस्थान ने अरुणाचल प्रदेश में 25 वर्षों से काथलिक कलीसिया दवारा शिक्षा के क्षेत्र में की गई प्रगति पर एक सर्वेक्षण किया।

म्यांमार और चीन की सीमा पर स्थित अरुणाचल प्रदेश के इटानगर और मियाओ धर्मप्रांतों की स्थापना सन् 2005 में हुई। आज इन धर्मप्रांतों में 85 काथलिक स्कूल और 4 डिग्री कॉलेज हैं।

मियाओ धर्मप्रांत के धर्माध्यक्ष जोर्ज पाल्लिपाराम्बिल ने 25 साल पुरानी बातों को प्यार से याद करते हुए कहा,″ हमने 3 जुलाई सन् 1992 को तिराप जिले के बोरदूरिया गाँव में श्री वांगलाट जेम्स लोएंग्चा द्वारा दी गई भूमि पर पहला काथलिक स्कूल और छात्रावास खोला गया। एक अस्थायी बांस घर में 58 बच्चों के साथ स्कूल शुरु की थी। 25 छोटे बच्चे छात्रावास में थे। वहाँ बिजली, पानी वगैरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। शुरु में हमें शारीरिक और मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा पर आज यह देखकर मुझे खुशी होती है कि युवा पुरुषों और महिलाओं की दो पीढ़ियाँ जीवन में आगे बढ़ रहे हैं।″

उन्होने कहा, ″यह एक चुनौती थी वहाँ खतरे थे पर विश्वास और प्यार के कारण हमने उन सभी को पार किया। मैं बोरदूरिया के लोगों के प्रति आभार प्रकट करता हूँ उनकी मदद द्वारा यह सब संभव हो पाया।″

1992 में धर्माध्यक्ष जोर्ज पाल्लिपाराम्बिल जो उस समय पुरोहित थे, लोकधर्मी जोर्ज जोसेफ और मार्था कापालोमी के साथ एक छोटी झोपड़ी में स्कूल शुरू किया आज यह विशाल शैक्षिक संस्थान बन गया है।

अरुणाचल प्रदेश के 8 जिलों कार्यरत मियाओ धर्मप्रांत में 45 स्कूल हैं जिसमें 631 शिक्षक 18558 आदिवासी बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।

धर्मप्रांत द्वारा 28 छात्रावास चलाये जा रहे हैं जहाँ नर्सरी से लेकर स्नातक स्तर तक के विद्यार्थी रहकर शिक्षा ग्रहण करते हैं। छात्रावास में कुल 2605 विद्यार्थी हैं जिसमें 1150 लड़कियाँ और 1455 लड़के हैं। इनमें से अधिकांश बच्चे दूरस्थ गांवों से हैं जहां कोई स्कूल नहीं है।








All the contents on this site are copyrighted ©.