2017-04-25 16:32:00

संत पापा की मिस्र यात्रा पर वाटिकन प्रवक्ता का वक्तव्य


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 25 अप्रैल 2017 (वीआर इताली): मिस्र में संत पापा फ्राँसिस की प्रेरितिक यात्रा की तैयारी के संबंध में वाटिकन प्रवक्ता ने कहा कि इसे भी अन्य प्रेरितिक यात्राओं की तरह सामान्य यात्रा के रूप में देखा जा रहा है।

वाटिकन प्रवक्ता ग्रेग बर्क ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बात की पुष्टि दी कि संत पापा खुले कार पर सवार होकर लोगों के बीच आयेंगे।   

संत पापा की 18वीं अंतरराष्ट्रीय प्रेरितिक यात्रा की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ″संत पापा फ्राँसिस को काहिरा प्रस्थान करने हेतु कुछ ही समय बचे हैं। 28 एवं 29 अप्रैल की दो दिवसीय यात्रा का तीन आयाम हैं- प्रेरितिक, ख्रीस्तीय एकतावर्धक एवं अंतरधार्मिक वार्ता।″ उन्होंने कहा कि देश की आबादी लगभग 90 मिलियन है जिसमें से 89 प्रतिशत सुन्नी मुसलमानों की तथा 10 प्रतिशत ऑर्थोडॉक्स ख्रीस्तीयों की एवं मात्र 0.1 प्रतिशत काथलिकों की है जो विभिन्न रीतियों से आते हैं। संत पापा उनके बीच शांति के व्यक्ति बनकर आ रहे हैं। यात्रा के पदक पर पवित्र परिवार एवं मिस्र की महत्वपूर्ण वस्तु का चित्र अंकित है। विभिन्न दलों के लिए संत पापा के पाँच भाषण होंगे।

बर्क ने बतलाया कि यात्रा के प्रथम चरण में वे अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लेंगे जहाँ अल अजहर के ग्रैंड ईमाम भी होंगे। उसके संत पापा बाद अधिकारियों एवं कॉप्टिक कलीसिया के परमाध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय से मुलाकात करेंगे, जिसके अंत में वे निकट के संत पेत्रुस एवं पौलुस गिरजाघर जायेंगे जहाँ दिसम्बर में हमला किया गया था। वहाँ वे ख्रीस्तीय एकता एवं शहीद ख्रीस्तीयों के लिए प्रार्थना करेंगे।

दूसरे दिन याजकों, धर्मसमाजियों एवं गुरूकुल छात्रों के लिए ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे एवं उन से मुलाकात भी करेंगे।

 उन्होंने बतलाया कि संत पापा मिस्र की यात्रा में सकारात्मक चिन्ह प्रदान करना चाहते हैं। वे मिस्र की स्थिति से अवगत हैं वहाँ पर हाल में हुए आक्रमणों से पूरी तरह परिचित हैं किन्तु वे शांत प्रतीत होते हैं। वे सामान्य रहना पसंद करते हैं वे सामान्य कार में घूमेंगे किन्तु दो अवसरों पर सुरक्षित कार पर सवार होंगे। शनिवार को वे विश्वासियों के साथ ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

क्या अंतरराष्ट्रीय शांति सम्मेलन में भाग लेना अत्यन्त महत्वपूर्ण है इस सवाल के उत्तर में बर्क ने कहा कि धर्म के सच्चे व्यक्ति के रूप में शांति के बारे बोलना जैसा कि संत पापा कहते हैं ″वही सच्चा संदेश है″। 








All the contents on this site are copyrighted ©.