2017-04-24 17:09:00

कार्डिनल निकोरा की मृत्यु पर संत पापा की संवेदना


वाटिकन सिटी, सोमवार 24 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार शाम को तार भेजकर इटालियन कार्डिनल अत्तीलो निकोरा की मृत्यु पर संवेदना प्रकट की।

तार में संत पापा ने कार्डिनल द्वारा कलीसिया और इटली के नागरिकों के लिए विशेष रूप से कानूनी क्षेत्र में दिये कीमती सेवाओं के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। कार्डिनल निकोरा ने लतेरन पाक्ट्स के निरीक्षण में अपना विशेष योगदान दिया था। उन्होंने परमधर्मपीठीय विरासत के प्रशासन समिति के अध्यक्ष (एपीएसए) और वित्तीय सूचना प्राधिकरण समिति (एआईएफ) के पहले अध्यक्ष के रूप में काम किया था।

संत पापा ने कुवारी माता मरियम और संत पापा जोन पॉल द्वितीय की मध्यस्ता द्वारा कार्डिनल की आत्मा की अनंत शांति के लिए प्रार्थना की। संत पापा जोन पॉल द्वितीय ने उन्हें कार्डिनल नियुक्त किया था और वेरोना के धर्मप्रांत के मार्गदर्शन के लिए उसे नामित किया था।

 16 मार्च 2017 को कार्डिनल निकोरा 80 साल के हो गये थे। इस उम्र तक पहुंचने के बाद वे किसी भी मतदान में भाग नहीं से सकते थे। कार्डिनलों के मंडल में अब 222 सदस्य हैं जिनमें से 117 मतदान कर सकते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.