2017-04-18 16:36:00

जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने दी ख्रीस्तीय समुदाय को पास्का की शुभकामनाएँ


जॉर्डन, मंगलवार, 18 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): ″एक संयुक्त परिवार जो देश के निर्माण में सक्रिय भाग लेता है।″ यह बात जॉर्डन के प्रधानमंत्री हनी मुल्की ने पास्का रविवार को जॉर्डन में ख्रीस्तीय समुदाय के नेताओं से मुलाकात करते हुए कही। 

अम्मान स्थित ऑर्थोडोक्स कलीसिया के मुख्य आवास पर पास्का के उपलक्ष्य में निमंत्रित प्रधानमंत्री अपने कई मंत्रियों एवं अन्य सरकारी अधिकारियों के साथ उपस्थित थे। उन्होंने राजा अब्दुल्लाह की ओर से देश के ख्रीस्तीय समुदाय को पास्का पर्व की शुभकामनाएं अर्पित कीं।

प्रधानमंत्री हनी मुल्की ने कहा, ″राजा अबदुल्लाह के नेतृत्व में जॉर्डन एक सुरक्षित एवं स्थायी राष्ट्र है तथा जॉर्डन वासी एक परिवार के रूप में, राष्ट्रीय सामाजिक विकास तथा अपने देश को आदर्श एवं सफल बनाने के तरीके को बढाने का प्रयास कर रहे हैं।″ 

जॉर्डन के प्रधानमंत्री ने तानता और अलेक्जाड्रिया के दो कोप्टिक गिरजाघरों में आतंकी हमलों की निंदा की। उन्होंने उसे शर्मनाक करार दिया तथा कहा कि आतंकवादियों को इसकी सज़ा जरूर मिलेगी।

सीनेट के अध्यक्ष फैसल एल फायज़ ने जॉर्डन के मुस्लिम एवं ख्रीस्तीयों के बीच एकता पर गर्व करते हुए कहा कि ख्रीस्तीयता जॉर्डन समाज का एक अनिवार्य अंग है। उन्होंने भी मिस्र के गिरजाघरों में हुए हमलों की निंदा की तथा कहा कि आतंकियों का कोई धर्म नहीं होता।

अंत में, उन्होंने मध्य पूर्व में ईसाइयों के साथ जॉर्डन की एकता व्यक्त की।








All the contents on this site are copyrighted ©.