2017-04-10 16:14:00

संत पापा ने काहिरा के कॉप्टिक गिरजाघर में आतंकी हमले की निंदा की


वाटिकन सिटी, सोमवार,10 अप्रैल (वीआर सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने मिस्र के काहिरा स्थित तांता शहर के संत जॉर्ज कॉप्टिक गिरजाघर में हुए आतंकी हमले की निंदा की जिसमें 21 लोगों की मौत हुई और 60 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 9 अप्रैल को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में खजूर रविवारीय ख्रीस्तयाग समारोह के अनुष्ठान के उपरांत वहाँ उपस्थित भक्त समुदाय को पीड़ितों के लिए प्रार्थना हेतु आमंत्रित करते हुए कहा, ″ आइये हम आज सुबह हुए धमाके में मारे गये पीड़ितों के लिए प्रार्थना करें। मेरे प्रिय भाई परमाध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय, कॉप्टिक कलीसिया और सभी प्रिय मिस्र देशवासियों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। मैं पीड़ितों और घायलों के लिए प्रार्थना करता हूँ और उनके परिवार वालों तथा पूरे ख्रीस्तीय समुदाय के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य प्रकट करता हूँ।″

संत पापा फ्राँसिस ने उन लोगों के मनपरिवर्तन के लिए भी प्रार्थना की जो आतंकवाद, हिंसा और मृत्यु की बुवाई कर रहे हैं और जो लोग हथियार बनाते और व्यापार करते हैं। "

संत पापा फ्राँसिस इस महीने के 28-29 तारीख को मिस्र जाने वाले हैं। हाल के वर्षों में इस्लामिक चरमपंथियों के हमले अल्पसंख्यक ख्रीस्तीयों पर बढ़े हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.