2017-04-10 16:49:00

देवदूत प्रार्थना के पूर्व विभिन्न दलों को संत पापा का अभिवादन


वाटिकन सिटी, सोमवार, 10 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): खजूर रविवार को समारोही ख्रीस्तयाग के उपरांत संत पापा ने विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना का पाठ किया।

देवदूत प्रार्थना के पूर्व उन्होंने सभी विश्वासियों का अभिवादन करते हुए कहा, ″इस समारोह के अंत में मैं यहाँ उपस्थित आप सभी का अभिवादन करता हूँ, खासकर, जिन्होंने युवाओं पर होने वाले सिनॉड की तैयारी हेतु अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में भाग लिया है जिसे लोकधर्मी, परिवार और जीवन की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय परिषद एवं सिनॉड के महासचिव के संयुक्त तत्वधान द्वारा आयोजित किया गया था।

उन्होंने युवाओं का अभिवादन करते हुए कहा, ″मैं आज अपने धर्माध्यक्षों के इर्द-गिर्द सभी युवाओं का भी अभिवादन करता हूँ जो विश्व के विभिन्न धर्मप्रांतों में युवा दिवस मना रहे हैं। यह एक प्रकार की तीर्थयात्रा है जिसकी शुरूआत संत पापा जोन पौल द्वितीय ने की थी जिसने हमें गत वर्ष क्राकॉव में एकत्रित किया था और वर्ष 2019 में पनामा बुला रहा है। यही कारण है कि कुछ ही क्षमों बाद पोलैंड के युवा विश्व युवा दिवस के क्रूस को पनामा के युवाओं को सौंप देंगे।

हम प्रभु से प्रार्थना करें कि रोम की संरक्षिका माता मरियम की तस्वीर के साथ येसु का यह क्रूस जहाँ से पार हो, वहाँ लोगों में विश्वास एवं आशा बढ़ाये तथा ख्रीस्त के अजेय प्रेम को प्रकट करे।

संत पापा ने स्टॉकहोम एवं काईरो में हुए हिंसक हमलों तथा युद्ध एवं प्राकृतिक आपदा से त्रस्त लोगों के लिए दुःखभोग रहे ख्रीस्त से प्रार्थना की तथा उन्हें धन्य कुँवारी मरियम के चरणों सुपुर्द करते हुए देवदूत प्रार्थना का पाठ किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.