2017-04-08 16:00:00

विश्व युवा दिवस के उपलक्ष्य में संत पापा करेंगे जागरण प्रार्थना का नेतृत्व


वाटिकन सिटी, शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस शनिवार 8 अप्रैल को संत मरिया मेजर गिरजाघर में युवाओं के साथ जागरण प्रार्थना करेंगे। जागरण प्रार्थना में 15वीं विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा की तैयारी हेतु युवाओं के साथ संत पापा की पहली मुलाकात होगी।

ज्ञात हो कि युवाओं के लिए विश्व धर्माध्यक्षीय धर्मसभा वर्ष 2018 में सम्पन्न होगी जिसकी विषय वस्तु है, ″युवा, विश्वास तथा बुलाहट की आत्म परख″। 2019 में पनामा में 34वाँ विश्व युवा दिवस भी आयोजित किया जायेगा।

आगामी सिनॉड के सचिव फाबियो फाबेने ने वाटिकन रेडियो से कहा कि यही कारण है कि जागरण प्रार्थना में प्रिय शिष्य जिसे सिनॉड के लिए प्रथम प्रेरितिक दस्तावेज में प्रतीक के रूप में चुना गया है तथा धन्य कुँवारी मरियम पर विशेष प्रकाश डाला जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी सप्ताह रोम में परमधर्मपीठीय आवास मतेर एक्लेसिया में अंतरराष्ट्रीय युवा मंच का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 300 युवा भाग ले रहे हैं जो आगामी सिनॉड के सचिव तथा लोकधर्मी एवं परिवार की प्रेरिताई हेतु गठित परमधर्मपीठीय समिति के संयुक्त तत्वधान में आयोजित की गयी है।

अंतरराष्ट्रीय युवा मंच की विषयवस्तु है, ″क्राकॉव से पनामा- युवाओं के साथ उनके रास्ते पर सिनॉड।″

संत मरिया मेजर महागिरजाघर में युवाओं के साथ जागरण प्रार्थना में माता मरियम के जीवन पर क्यों विशेष प्रकाश डाला जाएगा जो आगामी 2019 में पनामा में विश्व युवा दिवस की यात्रा हेतु चुनी गयी है, के प्रश्न पर, सिनॉड के सचिव ने कहा, ″मरियम को समर्पित एक प्रचीन महागिरजाघर, संत मरिया मेजर में जागरण प्रार्थना इसलिए हो रहा है क्योंकि सिनॉड की तैयारी हेतु बने दस्तवेज में माता मरियम एवं प्रिय शिष्य के प्रतीक को चुना गया है।″ साथ ही रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्रांगण में क्रूस एवं रोम की संरक्षिका माता मरियम के प्रतीक को क्राकॉव के युवाओं द्वारा पनामा के युवाओं को सौंपा जायेगा। उसकी पूर्व संध्या सभी युवा रोम की संरक्षिका की असल प्रतीक के सामने एकत्रित होंगे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.