2017-04-08 16:56:00

महाधर्माध्यक्ष मोरा द्वारा ख्रीस्तीय एकता को प्रोत्साहन हेतु खेल का आयोजन


बेंगलूरू, शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (ऊकान): ″साल्वेशन रन″ यानी मुक्ति की दौड़, बेंगलुरु में अंतर- कलीसियाई खेल की एक ऐसी पहल है जिसमें विभिन्न ख्रीस्तीय विश्वासियों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया है जो 8 अप्रैल को आयोजित की गयी है।

खेल उत्सव का उद्घाटन संत फ्राँसिस जेवियर महागिरजाघर में प्रातः 6 बजे बेंगलूरू के महाधर्माध्यक्ष बेर्नार्ड मोरास द्वारा किया जाएगा जिनके साथ सभी ख्रीस्तीय समुदायों के अधिकारी उपस्थित होंगे।

अनुमान लगाया जा रहा है कि इस अवसर पर विभिन्न ख्रीस्तीय समुदायों के अधिकारियों के साथ करीब 1000 प्रतिभागी उपस्थित होंगे।

खेल का उद्देश्य सभी ख्रीस्तीय समुदायों को एक साथ लाना है तथा उनके जीवन को खेल एवं स्वस्थ जीवन शैली और एक उद्देश्यपूर्ण जीवन के माध्यम से अनुशासित करने के द्वारा सशक्त करना है। खेल विश्व में एक वैध स्थान लेता है अतः यह भावनाओं को व्यक्त करने, एक-दूसरे को समझने और सम्मान देने में मदद करता है, साथ ही साथ, समाज में चरित्र और मूल्य पर जोर देता है तथा खेल की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए बच्चों, युवाओं तथा बड़े समुदायों में भी आशा जगाता है।

ऊका समाचार के अनुसार ‘साल्वेशन रन’ का उद्भव ईश्वरीय प्रेरणा से खेलने के लिए हुआ है तथा इसे ख्रीस्तीय जीवन में सही जगह मिलना चाहिए।

साल्वेशन रन की शुरूआत एक पूर्व राज्य एथलीट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्रोफेशनल एलविस जोसेफ ने की है। उनका उद्देश्य है कि खेल के द्वारा प्रतियोगिता, समुदायिक और सहभागिता की भावना उत्पन्न करना है जो भागीदारी से आती है।

उन्होंने कहा, ″मैं मानता हूँ कि हमारे समय के ख्रीस्तीय विश्वासियों को इसकी आवश्यकता है ताकि वे विश्वास एवं ईश वचन का अनुपालन करते हुए जीवन के सभी क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का विकास कर सकें।″

साल्वेशन रन का मकसद है अच्छे स्वास्थ्य को प्रोत्साहन देना एवं लोगों को उसकी शिक्षा देना।

सभी प्रतिभागियों को नीले रंग की टी शर्ट प्रदान की जायेगी तथा उन्हें मेडल एवं सहभागिता का प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जाएगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.