2017-04-05 16:43:00

विविधता में एकता को बल देने हेतु एशियाई युवा दिवस 2017


जाकार्ता, 5 अप्रैल 2017 ( वीआर सेदोक) : एशियाई काथलिक कलीसिया के युवाओं के लिए इन्डोनेशिया के जाकार्ता शहर में 7 वीं एशियाई युवा दिवस का आयोजन किया गया है जो 30 जुलाई से 9 अगस्त 2017 तक चलेगी और इसकी विषय वस्तु है, "खुशहाल एशियाई युवा : बहुसांस्कृतिक एशिया में सुसमाचार को जीना।"

एशियाई युवा दिवस, विश्व युवा दिवस का परिणाम है जिसे सन् 1985 में संत पापा जॉन पॉल द्वितीय ने शुरु किया था। सन् 1999 में थाईलैंड के हुआहिन शहर में प्रथम एशियाई युवा दिवस का आयोजन किया गया था। अंतिम एशियाई युवा दिवस सन् 2014 में दक्षिण कोरिया के दाईजोन शहर में सम्पन्न किया गया था जिसमें संत पापा फ्राँसिस भी उपस्थित थे।

 इंडोनेशिया पहली बार महाद्वीपीय स्तर पर समारोह की मेजबानी करेगा। एशियाई युवा दिवस में भाग लेने के लिए 3000 युवाओं की अपेक्षा की जा रही है। आयोजकों ने 11 दिनों के कार्यक्रम को 3 चरणों में बांटा है। प्रथम चरण में 30 जुलाई से 2 अगस्त तक युवाओं को इंडोनेशिया के 11 धर्मप्रांतों में रखा जाएगा जहाँ युवा प्रतिभागी अलग-अलग देशों के युवाओं के साथ अपने अनुभवों को साझा करेंगे और सीखेंगे, " एशियाई युवा दिवस 2017 के अध्यक्ष फादर अंतोनियुस हरियान्तो ने बताया कि युवाओं को काथलिक एकता में लाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे ख्रीस्तयाग समारोह, प्रार्थना, खेल, ख्रीस्तीय गवाही को साझा करना, आदि आयोजित किए जाएंगे।

फादर अंतोनियुस ने बताया कि विभिन्न धर्मप्रांतों के कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद सभी युवा जाकार्ता में जमा होंगे। 2 से 6 अगस्त तक जाकार्ता में विभिन्न कार्यक्रमें जैसे समूह में साझा करना, खेल, विभिन्न देशों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन, सामूहिक प्रार्थना, यूखारीस्तीय आराधना, पापस्वीकार और 6 अगस्त को अंतिम समारोही युखारीस्तीय समारोह के साथ युवाओं का कार्यक्रम समाप्त हो जाएगा और वे अपने देश वापस लौट जाएंगे पर धर्माध्यक्षों, पुरोहितों, लोकधर्मी अनुप्राणदाताओं, सलाहकारों और समन्वयकों के लिए 6 से 9 अगस्त तक सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें उन्हें अपने युवाओं को प्रशिक्षण देने और प्रोत्साहित करने के लिए सामग्री प्रदान की जाएगी जिससे कि युवा अपने समाज और स्थानीय कलीसिया में अपना योगदान देने में सक्षम हो सकें।








All the contents on this site are copyrighted ©.