2017-04-05 16:55:00

कार्डिनल ग्रेसियस ने संत पीटर्सबर्ग के पीड़ितों के प्रति संवेदना प्रकट की


मुम्बई, बुधवार, 5 अप्रैल 2017 (एशिया न्यूज) :  मुम्बई महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष और एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल ग्रेसियस ओसवाल्ड ने सोमवार 3 अप्रैल को रुस के संत पीटर्सबर्ग के मेट्रो में हुए धमाके में मरे लोगों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की। जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी और 45 से अधिक लोग घायल हो गए थे।

कार्डिनल ग्रेसियस ने एशिया न्यूज से कहा,″ संत पीटर्सबर्ग के मेट्रो में हुए धमाके और पाकिस्तान के सूफी तीर्थालय में 20 लोगों की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ। अक्सर बदले की भानवा से की गई इस तरह की विनाशकारी घटनाएँ हमारे दिलों को वेदना से भर देती हैं।″

कार्डिनल ने कहा,″ कब इसका अंत होगा ? ऐसे दुःखद समाचारों से मेरा दिल रोता है। इसमें कमजोर समुदायों के लोग ही प्रभावित होते हैं और उनका भारी नुकसान होता है। इसके अलावा पेरू में भयानक विनाशकारी बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदा और हमारे सलेसियन फादर टोम उज्जुनलिल का अपहरण इन सभी घटनायें हमें ईश्वर से दया की दुहाई करने को प्रेरित करती हैं।

कार्डिनल ग्रेसियस ने कहा, ″ विश्व शाँति दिवस सन् 2017 के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस का संदेश ″अहिंसा : शांति हेतु राजनीति की शैली" हमें प्रोत्साहित करती है। विनाश और मृत्यु की दुःखद परिस्थितियों में भी कलीसिया पिता ईश्वर की आशा और करुणामय प्रेम का साक्ष्य देती है।








All the contents on this site are copyrighted ©.