2017-04-04 15:57:00

खान के बिना विश्व की कल्पना


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मंगलवार, 4 अप्रैल को खान पर जागरूकता लाने हेतु विश्व दिवस पर लोगों का आह्वान किया।

उन्होंने ट्वीट संदेश प्रेषित कर कहा, ″आज खान पर जागरूकता लाने हेतु विश्व दिवस है। आइये, हम खान के बिना विश्व हेतु हमारी प्रतिबद्धता को नवीकृत करें।″  

8 दिसम्बर 2005 को संयुक्त राष्ट्र की सभा ने घोषित किया था कि 4 अप्रैल को प्रत्येक वर्ष खनन पर जागरूकता लाने एवं खनन की क्रियाओं में सहायता प्रदान करने हेतु विश्व दिवस के रूप में मनाया जाए।

संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अंतोनियो गुटेर्रेस ने कहा है, ″खनन के बिना शांति अपूर्ण शांति है मैं अपील करता हूँ कि राष्ट्रों के सभी सदस्य इस मुद्दे को शांति समझौता के दौरान, अंतरराष्ट्रीय मामलों में सबसे ऊपर रखें, जब संघर्ष के दरमियान हानि को दूर करने का प्रयास किया जाता है तथा युद्ध के क्षेत्र में आपातकालीन मानवतावादी प्रतिक्रियाएं तैनात की जाती है..." 








All the contents on this site are copyrighted ©.