2017-03-30 15:27:00

'अब्राहम हम सभी के पिता'- ईराकी अंतरधार्मिक समिति से संत पापा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 30 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 29 मार्च को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में, वार्ता हेतु स्थायी समिति की बैठक में भाग ले रहे, अंतरधार्मिक वार्ता के लिए गठित परमधर्मपीठीय समिति के सदस्यों एवं ईराकी पर्यवेक्षी बोर्ड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा, ″आपकी यात्रा एक सच्चे भाईचारे का उत्कर्ष है अतः यह हृदय, परिवार, देश और विश्व में शांति की ओर सभी के लिए एक रास्ता है।″

ईराकी पर्यवेक्षी बोर्ड का गठन शिया, सुन्नी, ख्रीस्तीय, यजीदास, सबाइंस/मंडेयंस तथा अंतरधार्मिक वार्ता की स्थायी समिति के सदस्यों से हुआ है।

संत पापा ने सदस्यों के साथ एक व्यक्तिगत मुलाकात में कहा कि वार्ता एवं एकात्मता की अभिव्यक्ति अत्यन्त स्वीकार्य है। ″हम सभी भाई-भाई हैं और जहाँ भाईचारा है वहाँ शांति हैं। हम सभी ईश्वर की संतान हैं।″    

संत पापा ने अंतरधार्मिक संवाद हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल जाँ लुईस तौरान के शब्दों को दुहराते हुए कहा, ″पृथ्वी पर हम सभी के एक ही पिता हैं अब्राहम और अब्राहम की ओर जाने में हम सभी आज तक एक साथ हैं।″ 

उन्होंने कहा, ″हम सभी भाई हैं और भाइयों के रूप में हम अलग होते हुए भी एक हैं जैसे कि हाथ की अंगुलियाँ। एक हाथ में पाँच अंगुलियाँ होते हैं वे सभी अंगुलियाँ तो हैं किन्तु अलग-अलग। मैं ईश्वर को धन्यवाद देता हूँ कि उन्होंने हमें यहाँ एक साथ मिलने का अवसर प्रदान किया है।″  

संत पापा ने अपने वक्तव्य के अंत में सभी को यह कहते हुए आशीर्वाद दिया, ″मैं सर्वशक्तिमान ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि वह आप लोगों को आशीष प्रदान करे और आप सभी से भी आग्रह करता हूँ कि आप मेरे लिए प्रार्थना करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.