2017-03-28 16:17:00

पुण्य सप्ताह एवं पास्का के अवसर पर संत पापा के कार्यक्रमों की सूची


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 28 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): वाटिकन ने पुण्य सप्ताह एवं पास्का के अवसर पर संत पापा फ्राँसिस के कार्यक्रमों की विस्तृत सूची प्रकाशित कर दी है।

धर्मविधि हेतु परमधर्मपीठीय कार्यालय से मंगलवार को निर्गत एक सूचना पत्र में कहा गया है कि 9 अप्रैल खजूर रविवार को, संत पेत्रुस महागिरजाघर में संत पापा जैतून एवं खजूर की डालियों के साथ शोभायात्रा का नेतृत्व करेंगे जो प्रातः 10 बजे आरम्भ होगा। उसके बाद वे समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे। खजूर रविवार को 32वाँ विश्व युवा दिवस भी मनाया जाएगा, जिसकी विषयवस्तु है, ″प्रभु ने मेरे लिए महान कार्य किये हैं।″

पुण्य बृहस्पतिवार 13 अप्रैल को प्रातः 9.30 बजे वे संत पेत्रुस महागिरजाघर में कारिज्मा मिस्सा का अनुष्ठान करेंगे जिसमें वे पवित्र तेलों पर आशीष प्रदान करेंगे।

पुण्य शुक्रवार 14 अप्रैल को संत पापा प्रभु के दुखभोग की धर्मविधि को संत पेत्रुस महागिरजाघर में संध्या 5 बजे सम्पन्न करेंगे। उसी दिन संध्या 9.15 बजे रोम स्थित ऐतिहासिक स्थल कोलोसेयुम में परम्परागत क्रूस रास्ता की प्रार्थना का संचालन करेंगे और अंत में विश्वासियों को आशीष प्रदान करेंगे।

पुण्य शनिवार 15 अप्रैल को वे संध्या 8.30 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर में पास्का जागरण मिस्सा अर्पित करेंगे। जहाँ वे नई अग्नि को आशीष देंगे तथा मोमबत्ती का जुलूस करेंगे। पवित्र मिस्सा के दौरान बपतिस्मा संस्कार प्रदान करेंगे।

अंततः पास्का रविवार 16 अप्रैल को 10.00 बजे संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में संत पापा प्रभु के पुनरूत्थान के अवसर पर समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे एवं उरबी एत ओरबी संदेश के साथ महागिरजाघर की बालकनी से आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.