2017-03-24 15:48:00

लंदन हमलावरों की गिरफ्तारी


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार 24 मार्च 2017 (वी आर) लंदन में बुधवार को हुए आतंकी हमले के संबंध में ब्रिटेन पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में लिया है।

आतंकवाद से सुरक्षा मेट्रोपॉलिटन पुलिस के प्रमुख मार्क रॉली ने कहा कि उनका मानना है कि हमलावर ने अकेले ही सारी घटनाओं को अंजाम दिया है, “वह अन्तराष्ट्रीय आतंकवाद से प्रेरित जान पड़ा  है। उन्होंने कहा कि उसके अनुसार हमलावर अकेले काम करता था और वह अंतरराष्ट्रीय आतंकवाद से प्रेरित था। घटना उपरांत पुलिस कार्रवाई में मिलती सफलता के जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि खुफिया ने बर्मिघम शहर के अलावे और छः स्थानों पर छापा मारी करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है।

आतंकवाद सुरक्षा के मुख्य अधिकारी रॉली ने हमला के शिकार लोगों की स्थिति के बारे में ताजा जानकारी देते हुए कहा कि इस घटना में मारे वाले की कुल संख्या पाँच हो गई है जिसमें दो पुलिस अधिकारी, दो नागरिक और एक आतंकवादी शामिल है। उन्होंने कहा कि इस हमले में करीबन 29 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पतालों में भरती कराया गया है जिनमें तीन लोगों की स्थिति अति चिंताजनक बतलाई गई है। उन्होंने कहा कि शुरु में घायलों की संख्या करीबन 40 बतलाई गई थी जिसमें कुछ लोग घायल होने ने बावजूद अपने दिनचर्या में मशगूल दिखाई देते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.