2017-03-24 15:28:00

दक्षिणी सूडान में भुखमरी की कहर, जीविका हेतु लोगों का पलायन जारी


दक्षिणी सूडान, शुक्रवार 24 मार्च 2017 (वी आर) दक्षिणी सूडान में भुखमरी की कहर जारी है लोग अपने जीविका की खोज हेतु लगातार पलायन कर रहे हैं, उक्त बातें अफ्रीका सीयूएएमएम चिकित्सकों के अधिकारी डोन दन्ते कारारो ने वाटिकन के फिदेस ससमचार को दिये गये अपने संवाददाता संदेश में कही।

उन्होंने कहा कि देश में विगत सालों से चली आ रही आकाल की स्थिति पूरे प्रान्त को अपनी चपेट में ले लिया है। भुखमरी की स्थिति दिन व दिन बद से बदतर होती जा रही है। गरीबी से प्रभावित लोग अपने बच्चों के पेट भरने हेतु हथियार उठाने को मजबूर हैं। देश में आकाल की स्थिति के कारण संचार माध्यम ठप पड़ गये हैं, यातायात के साधन असंभव जान पड़ते और लोगों के बीच खाने-पीने की कुछ चीजें नहीं दिखाई देती हैं। आकाल और सूखा के कारण पहले मवेशी मरे। इसके बाद बच्चों और माताओं की बारी आई और अब बुजुर्ग, युवा और वयस्क मर रहें हैं। उन्होंने कहा कि जो जीवित हैं वे अपने प्राणों की रक्षा हेतु देश के एकदम दक्षिणी छोर देश से बाहर और पूरब इथोपिया की ओर पलायन कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि देश में सामाजिक और राजनीति स्थिति एकदम छिन-भिन्न हो गई है। देश में सबसे दयनीय स्थिति बच्चों और माताओं की है। “हम जीवित लोगों को एक साथ स्थान से दूसरे स्थानों में विशेष कर देश के दक्षिणी छोर लेक्स प्रान्त की ओर पलायन करने हेतु मदद कर रहे हैं जिससे उन्हें खाने, रहने और दवाईयाँ उपलब्ध कराई जा सके। दन्ते ने कहा कि हमने संयुक्त राष्ट्र के देशों से निवेदन किया है कि वे दक्षिणी सूडान की स्थिति को देखते हुए अपनी सेवा एवं सहायता के कदम बढायें।








All the contents on this site are copyrighted ©.