2017-03-23 15:25:00

″प्रभु के लिए 24 घंटे″ पहल पर संत पापा की अपील


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 23 मार्च 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने विश्वभर के काथलिकों से अपील की है कि वे ″प्रभु के लिए 24 घंटे″ के पहल में भाग लें जो 23 एवं 24 मार्च को मनाया जाएगा।

यह पहल विश्वासियों को मेल-मिलाप संस्कार में भाग लेने का सुन्दर अवसर प्रदान करेगा।

संत पापा ने बुधवारीय आमदर्शन समारोह के दौरान विश्वासियों से अपील करते हुए कहा, ″मैं सभी समुदायों से आग्रह करता हूँ कि ″प्रभु के लिए 24 घंटे″ में मेल-मिलाप संस्कार को प्राप्त करने हेतु 23 एवं 24 मार्च को ईमानदारी पूर्वक भाग लें।″  

नवीन सुसमाचार प्रचार को प्रोत्साहन देने हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति द्वारा ने विश्व के सभी कलीसियाओं से आग्रह किया है कि वे मेल-मिलाप संस्कार उपलब्ध करायें। 

संत पापा ने कहा कि यह पिता की करुणा को अनुभव करने का सौभाग्यपूर्ण अवसर होगा। उन्होंने कहा, ″मैं आशा करता हूँ कि इस वर्ष भी चालीसा काल की यात्रा में कृपा के इस सुनहरे अवसर को विश्व की विभिन्न कलीसियाएँ अनुभव कर पायेंगी, जिससे कि वे पिता की करुणा के आनन्दमय मुलाकात का एहसास कर सकेंगे जो सभी का स्वागत करते एवं उन्हें क्षमा कर देते हैं।″  

इस वर्ष इस पहल की विषयवस्तु है ″मैं दया चाहता हूँ।″ (मती.9:13) संत पापा ने इस पहल को प्रत्याशित करते हुए गत सप्ताह शुक्रवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में, चालीसा काल पश्चाताप की धर्मविधि का अनुष्ठान किया था।

इस पहल का समर्थन करते हुए लोग #24hoursfortheLord hashtag का प्रयोग कर सकते हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.