2017-03-23 15:57:00

लंदन में हमले से कार्डिनल निकोल्स हुए चिंतित


लंदन, बृहस्पतिवार, 23 मार्च 2017 (वीआर सेदोक): वेस्टमिनिस्टर के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल विंसेंट निकोल्स ने बुधवार को ब्रिटिश संसद भवन के करीब हुए आतंकी हमले पर गहरा झटका महसूस किया जिसमें पाँच लोग मारे गये हैं तथा दर्जनों घायल हुए हैं।  

बीबीसी रेडियो एसेक्स से बातें करते हुए कार्डिनल ने अपनी प्रार्थना उन लोगों के लिए अर्पित की जो इस घटना के शिकार हुए हैं।

उन्होंने कहा, ″सभी की तरह, मुझे भी बड़ा झटका लगा जब मैंने दोपहर को इसकी खबर सुनी और जब हम पीछे मुड़कर देखते हैं, मैं सबसे पहले उन परिवारों की याद करता हूँ जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। मैं मृत्यु के शिकार लोगों के लिए प्रार्थना करता हूँ तथा उनके लिए भी जो उनके चले जाने पर अत्यन्त शोकित हैं।″

उन्होंने कहा, ″यह उन परिवारों के लिए अधिक दुखद है जहाँ से फ्राँसीसी युवा पर्यटक आये थे तथा जो गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।″

कार्डिनल ने हमले के शिकार लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक समाज के रूप में यह महत्वपूर्ण है कि हम अपने जोश को काबू में रखें, शांत रहें और घटना की जाँच होने दें, जानकारी ही यह तय करेगी कि वास्तव में क्या हुआ है।

स्काटलैंड यार्ड पुलिस के मुताबिक़ लंदन में संसद के बाहर हुई 'आतंकी घटना' में पांच लोगों की मौत हो गई है जिनमें एक पुलिस अफ़सर भी शामिल है। पुलिस के मुताबिक़ संदिग्ध हमलावर भी मारा गया है।

पुलिस इसे आतंकवादी घटना मान रही है। उसका कहना है कि घटना में कम से कम 40 लोग घायल हुए हैं और आतंकवाद निरोधी अभियान चल रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.