2017-03-22 14:33:00

काथलिक मीडिया द्वारा फर्जी खबर के प्रसार का प्रत्युत्तर


कुआलालंपुर, बुधवार, 22 मार्च 2017 (वीआर सेदोक) : एशियाई देशों के काथलिक पत्रकार हाल ही में विशेष रूप से सोशल मीडिया के द्वारा प्रसारित 'फर्जी खबर" से लड़ने की रणनीतियों के बारे में बात करने के लिए कुआलालंपुर में इकट्ठे हुए थे।

सभा का आयोजन विश्व काथलिक संचार एसोसिएशन द्वारा गई थी जिसकी विषय वस्तु थी ″ हमारे समय में आशा और विश्वास का संवाद।″  प्रतिभागियों ने विचार-विमर्श में इस तथ्य प्रकाश डाला कि डिजिटल प्लेटफॉर्म और संचार मीडिया द्वारा अफवाहों और नकली खबरों के प्रसार से उपभोक्ता गुमराह हो रहे हैं।

कुआलालंपुर के महाधर्माध्यक्ष जुलियन लेऔ बेंग किम ने अपने संबोधन में पत्रकारों को चुनौती देते हुए कहा कि वे तथ्यों की सूचना में ईमानदार बने रहें। उन्होंने कहा,″ मुझे मालुम है कि पत्रकार बनना बहुत कठिन है। एक ऐसा पत्रकार बनना जो सच्चाई को लिखता हो, पूरी सच्चाई को और सिर्फ सच्चाई को लिखे। आपको निर्णय लेना है कि आप सच्चे और ईमानदार पत्रकार बने रहना चाहते हैं। क्या आप एक काथलिक हैं जो कि एक पत्रकार भी हैं? या क्या आप एक पत्रकार हैं जो कि एक काथलिक भी है?″  

महाधर्माध्यक्ष ने मीडिया के सदस्यों से आग्रह किया, ″आप अपने व्यक्तित्व, अपनी जीवन शैली और अपने मूल्यों द्वारा दूसरों के लिए संदेश बनें।" 








All the contents on this site are copyrighted ©.