2017-03-21 11:58:00

आप्रवासी श्रमिकों के लिये भारतीय धर्माध्यक्षों ने आरम्भ किया एक पोर्टल


नई दिल्ली, मंगलवार, 21 मार्च 2017 (सेदोक): भारत के काथलिक धर्माध्यक्षों ने आप्रवासी श्रमिकों की सामाजिक सुरक्षा एवं सहायता के लिये एक ऑनलाईन पोर्टल की स्थापना की है।

वाटिकन रेडियो से बातचीत में काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के श्रम सम्बन्धी कार्यालय के अध्यक्ष फादर जेसन वाडास्सेरी ने कहा कि नये पोर्टल का उद्देश्य, "सुरक्षित आप्रवास को बढ़ावा देना तथा भारत के विभिन्न राज्यों और विदेशों में पलायन करनेवाले श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करना है।  

"वर्कर्स इन्डिया फेडेरेशन" (विफ) के साथ संयुक्त रूप से धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने आप्रवासी श्रमिकों का ऑनलाईन पंजीकरण आरम्भ किया है। इसी पोर्टल पर श्रमिकों को उनके अधिकारों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियाँ भी उपलब्ध कराई जायेंगी।

फादर वाडास्सेरी ने इस बात की ओर ध्यान आकर्षित कराया कि विदेशों की ओर पलायन करने वाले तथा नौकरियों की तलाश में भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य तक जानेवाले श्रमिकों की संख्या नित्य बढ़ती जा रही है।

उन्होंने कहा कि हालांकि, विश्वव्यापी अर्थव्यवस्था के आप्रवासी श्रमिकों के काम की नितान्त आवश्यकता है इनकी सुरक्षा पर अधिक ध्यान नहीं दिया जाता। "दुर्भाग्यवश, प्रायः, आप्रवासी श्रमिक भेदभाव एवं घृणा का शिकार बनते हैं। इनके विरुद्ध दुर्व्यवहार किया जाता तथा प्रायः अमानवीय परिस्थितियों में इन्हें जीवन यापन करना पड़ता है।"

इन्हीं आप्रवासी श्रमिकों की सुरक्षा एवं मानवाधिकारों के सम्मान हेतु, उन्होंने कहा, "धर्माध्यक्षों का नया पोर्टल (wifmdm.com) आरम्भ किया गया है  ताकि आप्रवासियों की यात्रा आरम्भ होने से लेकर उनके श्रम स्थलों तक उनकी देखभाल का प्रयास किया जाये तथा उनके अधिकारों के सम्मान हेतु आवाज़ उठाई जा सके।"

उन्होंने कहा, "धर्माध्यक्षों का नया पोर्टल व्यवस्थित एवं संगठित आप्रवास को प्रोत्साहन देगा तथा नियोक्ताओं द्वारा श्रमिकों के शोषण को कम करने में सहायता प्रदान करेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.