2017-03-20 15:27:00

धन्य जोसेफ मेयर नुसेर पिताओं के आदर्श


वाटिकन सिटी, सोमवार, 20 मार्च 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा फ्राँसिस ने धन्य जोसेफ मेयर नूसेर की याद की जिनकी धन्य घोषणा इटली के बोलसानो में शनिवार को सम्पन्न हुआ।

संत पापा ने गौर किया कि धन्य जोसेफ एक लोकधर्मी थे, वे एक परिवार के पिता तथा एक काथलिक संगठन के संचालक भी थे। सन् 1944 ई. में जर्मन सैन्यदल में भरती होने के बाद जोसेफ ने जब ″हिटलर की शपथ″ लेना अस्वीकार कर दिया तब उन्हें मृत्यु दण्ड की सज़ा मिली जहाँ डाकाउ के नजरबंद शिविर में उनकी मृत्यु हो गयी। वे कलीसिया द्वारा शहीद घोषित किये गये हैं।

संत पापा ने रविवार को देवदूत प्रार्थना के दौरान कहा, ″अपने महान नैतिक और आध्यात्मिक कद के कारण धन्य जोसेफ लोकधर्मियों के लिए आदर्श हैं, विशेषकर, पिताओं के लिए जिन्हें हम आज बड़े सम्मान के साथ याद करते हैं।″

इटली में 19 मार्च को संत जोसेफ के पर्व दिवस पर पिताओं को सम्मानित किया जाता है किन्तु 19 मार्च इस साल रविवार को पड़ने के कारण, संत जोसेफ का पर्व 20 मार्च को मनाया जा रहा है।  

धन्य जोसेफ मेयर नूसेर का जन्म 27 दिसम्बर सन् 1910 ई. को बोलसानो में हुआ था तथा मृत्यु 24 फरवरी 1945 में जर्मनी में हुई। 








All the contents on this site are copyrighted ©.