2017-03-18 15:48:00

इंस्टाग्राम में संत पापा की उपस्थिति के 1 वर्ष


वाटिकन सिटी, शनिवार, 18 मार्च 2017 (वीआर अंग्रेजी): संत पापा के इंस्टाग्राम में जुड़ने का 17 मार्च को एक साल पूरा हुआ। वाटिकन संचार सचिवालय के सचिव मोनसिन्योर लुचियो अद्रियन रूइज ने वाटिकन रेडियो से बातें करते हुए "डिजिटल महाद्वीप" में सुसमाचार प्रचार हेतु संत पिता के विचार की उत्पत्ति की याद की।

उन्होंने कहा, ″इसकी उत्पति का विचार उस समय आया जब केविन (इंस्टेग्राम के उप-संस्थापक) ने संत पाप से मुलाकात की, जिनका मुख्य उद्देश्य था एक तस्वीर के माध्यम से संदेश भेजना।″ रूईज ने कहा कि संत पापा ने इस तथ्य का उत्तर दिया है कि कलीसिया ने तस्वीरों के माध्यम से लोगों के करीब होने का एहसास किया है और साथ ही, वह धर्मशिक्षा के लिए भी तस्वीरों का प्रयोग करती है। संत पापा ने कलीसिया की चित्रकारी (पेंटिंग) के बारे कहा कि यह एक महत्वपूर्ण अनुभूति है।″    

वाटिकन सचिवालय के सचिव ने कहा कि संत पापा के लिए तस्वीर बहुत महत्वपूर्ण है विशेषकर, बच्चों से मुलाकात करते समय जब बच्चे शर्माते हैं तब संत पापा तस्वीर दिखाकर उनसे बातें करते हैं जिसको बच्चे ध्यान से सुन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि संत पापा तस्वीर को, संवाद के लिए एक पहुँच बिंदु के रूप में देखते हैं।

संचारक खासकर, काथलिक संचारक संत पापा के संचार के तरीके से क्या सीख सकते हैं, इसके  जवाब में मोन्सिन्योर ने कहा, ″हम डीजिटल संस्कृति में जी रहे हैं। संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें के शब्दों में, एक डीजिटल महादेश है, एक सच्चाई है, जिसमें हमें प्रवेश करना एवं जीना है क्योंकि मनुष्य यदि वहाँ है कलीसिया वहाँ पहुँचने से नहीं चूक सकती। उसे उसी गतिशीलता से आगे बढ़ना चाहिए जिस गतिशीलता से मिशनरियों ने दूसरे महादेशों एवं अन्य वास्तविकताओं की खोज की।








All the contents on this site are copyrighted ©.