2017-03-15 15:35:00

सोमालिया के संकट पर धर्माध्यक्ष बर्टिन


वाटिकन रेडियो, बुधवार, 15 मार्च 2017 (वीआर सेदोक) : दो महीनों के अंतराल में कुपोषण से संबंधित बीमारियों ने दर्जनों बच्चों को मार दिया है। सोमालिया की राजधानी मोगाडीशु में केवल एक सरकारी अस्पताल है। भयानक सूखे ने सोमालिया को अकाल के कगार पर लाया है। वर्तमान में सोमालिया की आधी आबादी यानि 6.2 मिलियन लोगों को खद्यान सहायता की आवश्यकता है।

वाटिकन रेडियो के लीदिया ओकाने के साथ साक्षात्कार में मोगादिशू के प्रेरितिक प्रशासक धर्माध्यक्ष जोर्जो बेरटिन ने बताया कि सूखा और असुरक्षा के परिणामस्वरूप देश में लोगों को निराशाजनक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है।

विगत दो वर्षों से देश के कई भागों में बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से कोई फसल नहीं हुई। लेकिन सोमालिया का गंभीर संकट सूखे की समस्या के साथ साथ असुरक्षा भी है।

उन्होंने कहा,″हालांकि देश में एक मान्यता प्राप्त सरकार है यह मोगादिशू का केवल एक हिस्सा और कुछ अन्य क्षेत्रों को नियंत्रित करता है इसलिए "वास्तविक संस्थानों की कमी इस भयानक स्थिति का दूसरा कारण है।"

वर्तमान संकट के प्रति कलीसिया की प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर धर्माध्यक्ष बर्टिन ने कहा कि ‘करितास सोमालिया’ और इसके सहयोगी ‘सीआरएस’ और ट्रोकैयर तथा अन्य काथलिक उदार संगठन और कोनसोलाता धर्मबहनें लोगों की सेवा में कार्यरत हैं।

उन्होंने कहा कि सोमालिया के लोग पशुपालन और उनका व्यापार करते हैं खेतों में भेड़, बकरियों और ऊटों को मरते देख जीवन से निराश हो गये हैं। उन्हें लगता है कि इसी तरह उन्हें भी मरना पड़ेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.