2017-03-02 15:08:00

″ला चिविलता कथोलिका″ के अंग्रेजी संस्करण का प्रमोचन


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 2 मार्च 2017 (वीआर अंग्रेजी): परमधर्मपीठ के लिए ब्रिटिश राजदूत सैली अक्सवार्दी ने प्रतिष्ठित जेसुइट पत्रिका 'ला चिविलता कथोविका' के अंग्रेजी संस्करण का प्रमोचन किया। प्रमोचन मंगलवार को किया गया।

पत्रिका की शुरूआत सन् 1850 में हुई थी जो इताली भाषा में थी। अब यह प्रति माह अंग्रेजी, फेंच, स्पानी तथा कोरियाई भाषाओं में प्रकाशित की जायेगी। 

'ला चिविलता कथोविका' पत्रिका के लेखकों के साथ हाल में हुए मुलाकात में, संत पापा ने कहा था कि उनके लेख मात्र काथलिक विचारों की रक्षा करने के मकसद से नहीं बल्कि व्यग्रता, खुले अंत एवं वैचारिक भावना के साथ विश्व में ख्रीस्त का साक्ष्य देना होना चाहिए। उन्होंने समाज के हाशिये पर जीवन यापन करने वाले लोगों के बीच सेतु का निर्माण करने हेतु उनसे आग्रह करते हुए कहा था कि नई भाषाओं में संस्करण क्षितिज को विस्तृत करने में मदद करेगा तथा विश्व के विभिन्न लोगों के बीच वार्ता करने में सहायक होगा।

वाटिकन रेडियो की पत्रकार फिलिपा हेचेन से बातचीत में पत्रिका के संपादक जेस्विट फा. अंतोनियो स्पादारो ने कहा कि ‘ला चिविलता कथोलिका’ की शुरूआत सन् 1850 में इटली के एकीकरण के पूर्व अंतराष्ट्रीय पृष्ठभूमि पर की गयी थी किन्तु सन् 1861 ई. में यह इताली राष्ट्रीय पत्रिका बन गयी। अब हमने अपनी सामग्री को अन्य पृष्ठभूमियों में भी विस्तृत करने का विचार किया है क्योंकि संत पापा ने हमें सेतु बनने को कहा है।

उन्होंने कहा कि पत्रिका अब अलग-अलग भाषाओं में लेख प्राप्त करेगी जिन्हें अन्य भाषाओं में भी अनुवाद किया जाएगा। इस प्रकार, ‘ला चिविलता कथोलिका’ विभिन्न देशों, संस्कृतियों और भाषाओं के बीच एक असली आध्यात्मिक और सांस्कृतिक पुल के रूप में रंगमंच का काम करेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.