2017-03-01 10:16:00

"शाहबाज़ भट्टी, न्याय की आवाज़" शीर्षक से रचित पुस्तक प्रकाशित


मिलानो, बुधवार, 1 मार्च 2017 (सेदोक): इटली के मिलान शहर स्थित सन्त पौल्स प्रेस ने 28 फरवरी को "शाहबाज़ भट्टी, न्याय की आवाज़" शीर्षक से रचित एक पुस्तक प्रकाशित की है।

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक मंत्री, ख्रीस्तीय धर्मानुयायी, शाहबाज़ भट्टी की हत्या 02 मार्च सन् 2011 को एक इस्लामी चरमपंथी द्वारा उनके निवास के बाहर कर दी गई थी। शाहबाज़ भट्टी पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के अधिकारों तथा, विशेष रूप से, पाकिस्तान के ईश निन्दा कानून के विरुद्ध अपनी आवाज़ बुलन्द करते रहे थे।

ख्रीस्तीय मंत्री शाहबाज़ भट्टी की शहादत की छठवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में इटली के सन्त पौल्स प्रेस ने शाहबाज़ भट्टी के भाई, चिकित्सक एवं राजनीतिज्ञ, डॉ. पौल जैकब भट्टी द्वारा लिखे शहीद मंत्री के जीवन चरित को प्रकाशित किया है।

पुस्तक में लेखक ने शाहबाज़ भट्टी के बाल्याकाल एवं युवाकाल की कुछ रोचक घटनाओं का वर्णन किया है तथा साथ ही पाकिस्तान के राजनीतिज्ञ रूप में उनकी भूमिका को प्रकाशित किया है। उन्होंने इसमें पाकिस्तान के लोगों की विविध संस्कृतियों एवं धर्मों पर प्रकाश डालकर विभिन्न धर्मों के लोगों के बीच सम्वाद को प्रोत्साहित करने का सराहनीय प्रयास किया है।

इस पुस्तक की प्रस्तावना इटली के राष्ट्रीय टेलेविज़न चैनल "राय" की अध्यक्षा श्रीमती मोनिका माज्जोनी द्वारा लिखी गई है जबकि इसका प्राक्कथन वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल पियेत्रो पारोलीन ने लिखा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.