2017-02-22 15:31:00

वाटिकन प्रतिनिधिमंडल मिस्र में अल-अजहर विश्वविद्यालय का दौरा


वाटिकन सिटी, बुधवार 22 फरवरी 2017 (सेदोक) :   अंतरधार्मिक वार्ता के लिए परमधर्मपीठीय परिषद ने घोषणा की है कि परिषद के अध्यक्ष कार्डिनल जोन लूईस तौरान के साथ परिषद के सचिव धर्माध्यक्ष मिग्वेल एंजेल अयुसो गुईजोट और इस्लाम के लिए कार्यालय के प्रमुख खालेद अकाशेह 22 और 23 फरवरी काहिरा में अल-अजहर विश्वविद्यालय में आयोजित सेमिनार में भाग लेंगे। सेमिनार की विषय वस्तु है, ″धर्म के नाम पर उग्रवाद और हिंसा तथा कट्टरता की घटना से निपटने में अल-अजहर अल-शरीफ की और वाटिकन की भूमिका ″ 

कार्डिनल तौरान काथलिक प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। मिस्र के प्रेरितिक राजदूत महाधर्माध्यक्ष ब्रूनो मुसारो भी उनके साथ रहेंगे।

 23 मई 2016 में संत पापा फ्राँसिस और अल-अजहर के ग्रांड इमाम तथा प्रोफेसर अहमद अलताइब के बीच ऐतिहासिक बैठक के बाद विभाग के सचिव ने अनेक बार मिस्र की यात्रा की, जहाँ उन्होंने इस सेमिनार की प्रारंभिक तैयारी की बहुत सी बैठकों में भाग लिया।

इस सभा का समापन संत पापा जोन पौल द्वितीय द्वारा अल-अजहर का यात्रा की सालगिरह की संध्या को किया जाएगा। संत पापा ने 24 फरवरी सन् 2000 को अल-अजहर का दौरा किया था।   








All the contents on this site are copyrighted ©.