2017-01-26 15:13:00

कोलकाता का सेंट जेवियर्स कॉलेज शिक्षा रैंकिंग में सबसे ऊपर


कोलकाता, बृहस्पतिवार, 26 जनवरी 2017 (ऊकान): कोलकाता स्थित जेस्विट संचालित संत जेवियर कॉलेज ने राष्ट्रीय स्तर पर, 328 उच्च शिक्षण संस्थानों में से भारत की राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (एनएएसी) की रैंकिंग में उच्च स्थान हासिल किया है।

भारत के कॉलेजों में टॉप रैंक हासिल करने वाले संत जेवियर्स कॉलेज कोलकाता ने ए++ ग्रेड प्राप्त करने के लिए उच्चतम संचयी ग्रेड बिंदु औसत 3.77 हासिल किया है।

कार्मेलाईट ऑफ मेरी इमाकुलेट द्वारा संचालित कोड़ीकोड का संत जोसेफ कॉलेज द्वितीय स्थान पर है।

इन्हीं दो कॉलेजों ने देश भर के 328 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के बीच नये ग्रेडिंग पद्धति के अनुसार प्रतिष्ठित ए++ ग्रेड का पुरस्कार प्राप्त किया है।

राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद ने 2016 में नई ग्रेडिंग पद्धति की शुरूआत की जहाँ चार ग्रेड के बजाय सात ग्रेड के आधार पर संस्थानों में ग्रेडिंग शुरू की गयी है।

शैक्षणिक संस्थानों के आकलन हेतु एनएएसी सात मापदंडों पर ध्यान देती है वे मापदण्ड हैं, शिक्षण, ज्ञानार्जन और मूल्यांकन, पाठ्यक्रम, अनुसंधान, और सीखने के संसाधन आदि। 








All the contents on this site are copyrighted ©.