2017-01-21 15:19:00

अमरीका के नये राष्ट्रपति को संत पापा ने दी शुभकामना


वाटिकन सिटी, शनिवार, 21 जनवरी 2017 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को अमरीका के 45वें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति पद हेतु शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर उन्हें शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने शुभकामना संदेश में लिखा, ″ऐसे समय में जब हमारा मानव परिवार भयंकर मानवीय संकट से घिर चुका है तथा दूरदर्शिता एवं एकजुट राजनीतिक प्रत्युत्तर की माँग कर रहा है, मैं कामना करता हूँ कि आपके निर्णय महान आध्यात्मिक एवं नैतिक मूल्यों से प्रेरित हों जिसके द्वारा अमरीका के इतिहास का निर्माण हुआ है। मानव गरिमा के विकास और स्वतंत्रता के लिए दुनिया भर में प्रतिबद्ध आपका राष्ट्र, आपके नेतृत्व में, सबसे बढ़कर ग़रीबों, बहिष्कृत लोगों तथा लाजरूस के समान हमारे द्वार पर खड़े लोगों के प्रति उदारता द्वारा आगे बढ़े।″

संत पापा ने डोनाल्ड ट्रम्प के परिवार तथा अमरीका के सभी नागरिकों के लिए भी प्रार्थना की तथा देश में शांति, सामंजस्य एवं भौतिक तथा आध्यात्मिक समृद्धि की कामना की। 

डोनल्ड ट्रंप शपथ लेते ही अमरीका के 45वें राष्ट्रपति बन गए।








All the contents on this site are copyrighted ©.