2017-01-13 15:49:00

कलीसिया और संत एग्दियो द्वारा अफ्रीका के प्रवासियों हेतु प्रवेश द्वार


वाटिकन रेडियो, 13 जनवरी 2017 (वी आर) इतालवी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने गुरुवार को इटली के विदेश मंत्रालय और अन्तराष्ट्रीय सहयोगियों के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किया जिसके तहत अति संवेदनशील लोग सहारा मरुस्थल और भूमध्यसागर की विनाशकारी यात्रा, हिंसा और सतावट से बचते हुए इटली में प्रवेश कर सकेंगे।

बृहस्पतिवार को धर्माध्यक्ष ने नुनसो गलांतिनो, सीईआई के सचिव ने 15 जनवरी को विश्व प्रवासी और शरणार्थी दिवस के अवसर पर प्रेस विज्ञाप्ति के दौरान कहा कि मानवतावादी द्वार कलीसिया की परियोजनों का अंग है जिसके द्वारा शरणार्थियों इतालवी करितास और संत एग्दियो समुदाय के द्वारा सहायता किये जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि करीबन पाँच सौ संवेदनशील सूडानी, एरीतीयन और रोमालियाई शरणार्थियों की पहचान की जा चुकी है जो इथोपिया के शिविरों और कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहें हैं। जीवन सुरक्षा की यह परियोजना पहले भी एग्दियो समुदाय के द्वारा वालडेशियन मंच के सहयोग से की जा चुकी है। इस पहल के मद्दे नजर सैकड़ों की संख्या में सीरियाई शरणार्थी मानवता वीज़ा के अन्तर्गत एक साथ से दूसरे स्थान पदस्थापित किये गये हैं जिसका खर्च संगठनों के द्वारा वहन किया गया है।  

धर्माध्य गलान्तिनो ने कहा कि हवाई और समुद्री यात्रा के आलावे रहने और संवैधानिक सहायता के खर्च “प्रति आठ हजार” इतालवी स्वयंसेवी सहायता मद के द्वारा किया जायेगा। इटली पहुंचने पर शरणार्थियों को एकीकरण कार्यक्रम में हिस्सा लेना होगा जिसके तहत उन्हें भाषा, रोजगार की खोज और बच्चों को स्कूल में दाखिला संबंधी बातें हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.