2017-01-12 15:38:00

मुझे विद्रोही से मिलने की अनुमति दे, धर्माध्यक्ष तोम्बे


सूडान, गुरुवार 12 जनवरी 2017 (फीदेस समाचार) मुझे विद्रोही से मिलने की अनुमति दी जाये जिससे में शांति बहाल कर सकूँ उक्त बातें दक्षिणी सूडान येई के धर्माध्यक्ष एरकोलानो लोदू तोम्बे ने कही।

उन्होंने ने दक्षिणी सूडान के ईस्टर रेडियो को दिये गये अपने साक्षात्कार में कहा कि उन्होंने सरकार के प्रतिनिधि से आग्रह किया है कि उन्हें जंगलों की यात्रा करने की अनुमति दी जाये जिससे वे विद्रोही लड़कों से वार्ता कर सकें जिससे गृह युद्ध में विराम लाया जा सके। धर्माध्यक्ष ने कहा “कलीसिया किसी भी दल के लिए गुप्तचर का कार्य नहीं करती लेकिन उसकी चाह यही है कि विद्रोही दलों से वार्ता के ज़रिये देश में शांति बहाल की जाये।”

स्थानी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने धर्माध्यक्ष के इस पहल को स्वीकृति दी है लेकिन येई प्रान्त के सूचना मंत्री स्तीफन लादो अनेसीमो ने कहा कि उनके राज्य सरकार को दक्षिणी सूडान के राष्ट्रीय सरकार के उत्तर का इंतजार है। दक्षिणी सूडान में येई जो एक्वतोरिया का एक शहर है जहाँ नागरिकों के सैन्य हथियारबंद दल ने पिछले महीने भूतपूर्व उप राष्ट्रपति रियेक माकार के असंख्य समर्थकों को मौत के घात उतार दिया था। धर्माध्यक्ष ने इस नरसंहार की भर्त्सना की है।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.