2017-01-10 15:58:00

दक्षिण सूडान - "राजनीतिक कैदियों के लिए राष्ट्रपति का क्षमादान" जुबा के महाधर्माध्यक्ष का अनुरोध


जूबा, मंगलवार, 10 जनवरी 2017 (फीदेस) : ″मैं राष्ट्रपति महोदय से आग्रह करता हूँ कि राजनैतिक कैदियों और दूसरे मामूली अपराधों के आरोप में गिरफ्तार कैदियों को माफ कर दें, जिन्हें अफवाह फैलाने या गलत प्रचार करने की वजह से गिरफ्तार किया गया है।″ जूबा महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष पाऔलिनो लुकुदू लोरो ने दक्षिण सूडान के राष्ट्रपति साल्वा कीर से अनुरोध किया ।

 दिसंबर 2013 में तख्तापलट की कोशिश के बाद शुरू हुए दक्षिण सूडान में गंभीर राजनीतिक और सैन्य संकट से बाहर निकलने के लिए राष्ट्रपति साल्वा कीर की ओर से राजधानी जूबा में "राष्ट्रीय संवाद" का आयोजन किया गया था।

महाधर्माध्यक्ष पाऔलिनो ने राष्ट्रपति दवारा लिये इस पहल की प्रशंसा की और इस तथ्य पर बल देते हुए कहा कि सही मायने में संवाद माफी से शुरू होता है। अनिश्चित स्थिति के बावजूद देश के अधिकांश भागों में क्रिसमस की छुट्टियाँ शांतिपूर्ण ढंग से बीती। 








All the contents on this site are copyrighted ©.