2016-12-30 16:01:00

आपसी मिलन की संस्कृति को बढ़ावा, युएस के धर्माध्यक्षगण


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार  30 दिसम्बर 2016 (वी आर) संयुक्त राज्य अमेरीका की काथलिक कलीसिया ने विगत 50 वर्षों से चली आ रही प्रथा के अनुरूप नये साल के शुरू में “राष्ट्रीय प्रवासी सप्ताह” मनाने की तैयारी कर रही है।

इस कार्यक्रम का आयोजन नये साल 2017 के 8 से 14 जनवरी को निर्धारित किया गया है जहाँ कलीसिया इस मुद्दे पर विचार मंथन करेगी कि प्रवासियों, शरणार्थियों, मानव व्यापार से मुक्त और  शिकार हुए बच्चों के साथ किस तरह एक उचित संबंध स्थापित किया जाये।

इस आयोजन की विषयवस्तु “आपसी मिलन की संस्कृति को बढ़ावा” चुनी गई है जो संत पापा द्वारा किये जा रहे निरंतर आहृवान से प्रेरित है जहाँ वे हमें व्यक्तिगत जीवन की आवश्यकताओं से परे दृष्टि डालते हुए अपने इदगिर्द रहने वालों की आवश्यकता पर ध्यान देने को कहते हैं।

संत पापा ने अपने आहृवानों में कहा है कि दूसरे से मुलाकात हमारे जीवन का एक अति महत्वपूर्ण अंग है क्योंकि विश्वास में हम येसु से मिलते और वैसा ही करने हेतु बुलाये जाते हैं जैसा कि उन्होंने दूसरों के लिए किया है।

युएस के धर्माध्यक्षों ने प्रवासियों के संबंध में अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि हम उन्हें मानव के रुप में देखने और व्यवहार करने से चूक जाते हैं। हम अपने को उनके साथ संयुक्त नहीं करते क्योंकि हम उन्हें और उनके विचारों को संदेह भरी नज़रों से देखते हैं। राष्ट्रीय प्रवासी सप्ताह हमें एक अवसर प्रदान करती है जहाँ हम अपने को उनके जीवन का अंग बनाते और उन्हें ईश्वर की संतान के रुप में देखने को सक्षम होते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.