2016-12-23 14:25:00

फादर जूलियन कार्रोन के लिए संत पापा का पत्र


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 23 दिसम्बर 2016 (सेदोक) : संत पापा फ्राँसिस ने सहिष्णुता और स्वतंत्रता समुदाय  द्वारा उदारता के कामों हेतु भेजे गये धन राशि के लिए अध्यक्ष फादर जूलियन कार्रोन को धन्यवाद दिया।

संत पापा ने अपने पत्र में लिखा, ″मैं आपको और सहिष्णुता और स्वतंत्रता समुदाय के सभी सदस्यों को धन्यवाद देता हूँ। आपलोगों ने इस वर्ष तीर्थयात्रा के दौरान जो राशि जमा किया है और उसे मेरे लिए उदारता के कामों में खर्च करने हेतु भेजा। मुझे यह जानकर खुशी हुई कि इटली में दो सौ से अधिक मरिया के तीर्थालय और विश्व के अनेक तीर्थालयों में कई लोगों ने दया की भावना से प्रेरित होकर जरूरतमंदों की मदद हेतु अपना योगदान दिया है। वास्तव में हमें गरीब लोग ही ख्रीस्तीय जीवन के सार की याद दिलाते हैं।

संत अगुस्टीन हमें सखाते हैः ″ कुछ लोग आसानी से अपनी सम्पति गरीबों के बीच बाँटते हैं बजाय इसके कि वे स्वयं ईश्वर के सामने गरीब बनें।″  यह गरीबी आवश्यक है क्योंकि यह हमारे दिल की बातों को प्रकट करता है कि हमें ईश्वर की जरुरत है, इसलिए हम गरीबों में येसु की खोज करने जाते हैं। लोयोला के संत इग्नासियुस कहते हैं, ″गरीबी मां और दीवार है। गरीबी जन्म देती है वह एक माँ है, पवित्रता का जीवन, प्रेरिताई जीवन और आध्यात्मिक जीवन को जन्म देती है और गरीबी दीवार है जो बचाती है। गरीबी की कमी की वजह से कितनी ही कलीसियाई आपदाओं की शुरूआत हुई। "

इस भौतिकतावादी दुनिया में व्यक्तिगत लाभ का तर्क, एक नयी तरह की गरीबी को जन्म देती है। यह मूल्यहीन संस्कृतियों उत्पन्न करता है जो गरीबों और गरीब कलीसिया को ईस्वरीय कृपा माँगने से रोकती है। यह एक उदार कार्यक्रम नहीं है परंतु एक क्रांतिकारी कार्यक्रम है क्योंकि यह जड़ों की ओर लौटाती है । हम अतीत पर वापस न जाकर पूरी शक्ति से आने वाले कल के लिए एक अच्छी शुरुआत करें। यह कोमलता और प्यार की क्रांति है। ख्रीस्तीय जीवन की गवाही देते हुए आपके साहसपूर्ण कार्यों की मैं सराहना करता हूँ और आपको ख्रीस्त जयंती की शुभकामनाएँ देता हूँ।  








All the contents on this site are copyrighted ©.