2016-12-12 15:22:00

संत पापा ने की बालक येसु की प्रतिमाओं की आशीष


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): ″आज मेरा प्रथम अभिवादन रोम के बच्चों एवं युवाओं को जाता है जो बालक येसु की प्रतिमाओं पर, परम्परागत रूप से आशीष दिलाने आये हैं जो पल्ली कलीसियाओं एवं काथलिक स्कूलों द्वारा आयोजित की गयी है।″ उक्त बात संत पापा फ्राँसिस ने संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में देवदूत प्रार्थना के उपरांत कही। 

आगमन काल का तीसरा रविवार वह दिन है जब परम्परागत रूप से बालक येसु की प्रतिमाओं पर संत पापा की आशीष दिलायी जाती है। बच्चे इस दिन बालक येसु की प्रतीमाओं को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में लेकर आते हैं जो ‘बम्बिनेली रविवार’ के नाम से जानी जाती है।

संत पापा ने बच्चों को सम्बोधित कर कहा, ″प्रिय बच्चो, जब आप अपने माता-पिता के साथ चरनी के पास प्रार्थना करेंगे, तब बालक येसु से प्रार्थना करें कि वे ईश्वर तथा पड़ोसियों को प्रेम करने में सहायता दें।″ संत पापा ने आग्रह किया कि वहाँ वे उनके लिए भी प्रार्थना करें। 








All the contents on this site are copyrighted ©.