2016-12-12 16:07:00

कॉप्टिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष को संत पापा का शोक संदेश


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने कैरो के एक महागिरजाघर में हुए बम हमले के शिकार लोगों के प्रति सहानुभूति प्रकट करते हुए अलेकसांड्रिया की कॉप्टिक कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस को अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की।

वाटिकन प्रेस वक्तव्य के अनुसार संत पापा फ्राँसिस ने कॉप्टिक समुदाय के प्रति अपनी गहन संवेदना प्रकट की, खासकर, महिलाओं एवं बच्चों के प्रति जो इस हमले में अधिक प्रभावित हुए हैं।

वक्तव्य में कहा गया कि संत पापा फ्राँसिस से टेलीफोन द्वारा बातचीत के दौरान प्राधिधर्माध्यक्ष तावाद्रोस द्वितीय ने वाटिकन में संत पापा से मुलाकात की याद की जिसमें संत पापा ने उनकी मुलाकात को ‘खून की एकता’ (रक्त संबंधी) कहा था। उन्होंने फ्राँसिस ने कहा था, ″हम हमारे शहीदों के खून द्वारा एक हैं।″

यह भी बतलाया गया कि संत पापा ने ग्वादालुपे की माता मरियम के सम्मान में अर्पित ख्रीस्तयाग में कॉप्टिक कलीसिया के लिए विशेष प्रार्थना का आश्वासन दिया।

प्राधिधर्माध्यक्ष ने भी संत पापा के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए अपने सामीप्य प्रकट किया तथा आग्रह किये कि वे उनके तथा मिश्र में शांति हेतु प्रार्थना करें। उन्होंने आशा दिलाई कि वे संत पापा की हार्दिक संवेदना को पूरे कॉप्टिक समुदाय में बांटेंगे।

विदित हो कि रविवार को कैरो स्थित एक महागिरजाघर में आतंकियों द्वारा बम विस्फोट में 25 लोगों की मौत हो गयी तथा करीब 50 लोग घायल हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.