2016-12-12 15:46:00

अलेप्पो के लोगों को विस्मृत न करें, संत पापा


वाटिकन सिटी, सोमवार, 12 दिसम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रविवार को विश्व समुदाय से अपील की कि वे सीरिया के अलेप्पो वासियों की दुर्दशा को अनदेखा न करें।

रूस समर्थित सीरियाई सैनिकों द्वारा विद्रोहियों के कब्जे से शहर को मुक्त कराने हेतु संघर्ष जारी है। इस संघर्ष के कारण पिछले कुछ सप्ताहों में सैंकड़ों लोगों की मृत्यु हो गयी है जिनमें से अनेक आम नागरिक हैं। 

देवदूत प्रार्थना के उपरांत रविवार को संत पापा ने अलेप्पोवासियों की याद कर कहा, ″मैं प्रत्येक दिन अलेप्पो वासियों के करीब हूँ। हमें नहीं भूल जाना चाहिए कि अलेप्पो एक शहर है जहाँ लोग निवास करते हैं। वहाँ भी परिवार, बाल बच्चे, बुजूर्ग एवं बीमार लोग रहते हैं, दुर्भाग्य से, हम युद्ध के आदि हो चुके हैं किन्तु हमें सीरिया को नहीं भूलना चाहिए जो इतिहास, संस्कृति एवं विश्वास से समृद्ध देश हैं। हम यह कतई स्वीकार नहीं कर सकते कि अलेप्पो युद्ध द्वारा दुत्कारा जाए तथा शोषण एवं छल का शिकार बने। मैं प्रत्येक की प्रतिबद्धता की अपील करता हूँ। हम सभ्यता चुनें विनाश को नहीं। शांति को हाँ कहें, सीरिया एवं अलेप्पो के लोगों को हाँ कहें।″








All the contents on this site are copyrighted ©.