2016-12-03 15:23:00

संत पापा फ्राँसिस ने अमेरिकी सचिव जोन केरी से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, शनिवार, 03 दिसम्बर 2016 (सीएनए) संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार को अमरीका के सचिव जोन केरी से मुलाकात की।

भूमध्यसागरीय प्रान्तों के आपदाओं और प्रवासी संबंधी समस्याओं के संबंध में आयोजित तीन दिवासीय विश्वस्तरीय “रोम मिड-भूमध्यसागरीय वार्ता” में हिस्सा ले रहे संयुक्त राज्य अमरीका के सचिव जोन केरी ने शुक्रवार को वाटिकन में संत पापा से मुलाकात की।

इतलावी विदेश मंत्रालय, अन्तराष्ट्रीय सहयोग और इतलावी अन्तराष्ट्रीय राजनीतिक अध्ययन के तत्वधान आयोजित द्वितीय वार्षिक संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य स्थानीय और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर एक सकारात्मक दस्तावेज तैयार करना है जिसके तहत भूमध्यसागरीय प्रान्तों की समस्याओं और चुनौतियों का सामना किया जा सके।

“उथलपुथल से परे, एक सकारात्मक कार्यक्रम” से जारी की गई संगोष्ठी की बातें में स्थायी कार्यक्रमों की रुप रेखा की जानकारी दी गयी जिसके तहत अशांत प्रान्तों को व्यवस्थित करने के उपाय निदेशित किये गये हैं, जो कि यूरोपीय प्रेरितिक कार्य हेतु एक नई ऐतिहासिक धुरी बनेगी। कार्यक्रमों की सूची में आईएसआईएस के हिंसक कार्यों पर रोक को प्रमुख स्थान दिया गया है जबकि कूटनीति, स्वामित्व, लचीलापन, सहभागिता, शासन और सह-विकास के आधार पर स्थानीय प्रान्तों के विकास पर भी प्राथमिकता दी गई है।

रोम मिड संगोष्ठी ने अपने विचार मंथन के क्रम में चार स्तंभों का जिक्र करते हुए कहा कि 55 देशों के 500 से अधिक नेतागण संयुक्त विकास, संयुक्त सुरक्षा, प्रवास, संचार तथा संस्कृति और समाज जैसा मुद्दों पर विशेष ध्यान देंगे।

वाटिकन में संत पापा से मुलाकात के दौरान अमेरीकी सचिव के वाटिकन राज्य के सचिव कार्डिनल प्रियेत्रो परोलीन के आलवे राज्यों से संबंध स्थापना हेतु वाटिकन सचिव महाधर्माध्यक्ष पौल गालागियेर से भी मुलाकात की।








All the contents on this site are copyrighted ©.