2016-11-24 15:23:00

नशीली पदार्थों की लत, नई प्रकार की गुलामी


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 24 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 24 नवम्बर को वाटिकन स्थित कसिना पियो चतुर्थ सभागार में, विज्ञान हेतु बनी परमधर्मपीठीय समिति के तत्वधान में आयोजित अकादमी के सदस्यों से मुलाकात की।

सभा की विषयवस्तु है, ″नशीले पदार्थों: समस्याएं और इस वैश्विक मुद्दे का समाधान।″

संत पापा ने सभा के 60 प्रतिभागियों को सम्बोधित कर कहा, ″नशीले पदार्थ हमारे समाज के लिए एक घाव है जो कई लोगों को अपने जाल में फँसा लेता है। कई लोग इसके शिकार हैं जिन्होंने अपनी स्वतंत्रता गवाँ दी है।″

संत पापा ने नशीले पदार्थों की लत में पड़े लोगों को गुलाम कहा तथा कहा कि यह एक नई प्रकार की गुलामी है जो आधुनिक युग के बहुत सारे लोगों को खाई में ढकेल रहा है। 

नशीली पदार्थों द्वारा प्रत्यक्ष गुलामी नहीं दिखाई पड़ती है किन्तु कई वास्तविकताओं के कारण उन्हें गुलामी में जीना पड़ता है क्योंकि ड्रग में फंसा व्यक्ति परिवार से अनुपस्थित होता, समाज के दबाव से गुजरता, नशीली पदार्थों की तस्करी करता तथा नये तरह का अनुभव प्राप्त करना चाहता है।

संत पापा ने कहा कि इसके बावजूद वे ईश्वर के संतान हैं, उनमें मानव प्रतिष्ठा है अतः उन्हें यों ही त्याग नहीं दिया जाना चाहिए।  

संत पापा ने नशीले पदार्थों की बुरी लत से बचने की सलाह देते हुए कहा कि ऐसा लगता है कि ये वस्तुएँ बहुत सारी खुशियाँ दे सकती हैं किन्तु अंत में विष का रूप ले लेती हैं जो व्यक्ति को भ्रष्ट बनातीं और मार डालती हैं। व्यक्ति का विनाश हो जाता है, साथ ही साथ, उसके आस-पास के लोगों पर भी इसका दुष्प्रभाव पड़ता है। यही कारण है कि नशीले पदार्शों से होने वाली समस्याओं को जानना महत्वपूर्ण है खासकर, उसके उत्पादन केंद्रों के विस्तार एवं वितरण प्रणाली को। संत पापा ने इसके द्वारा उत्पन्न भ्रष्टाचार का पता लगाने एवं काले धन को वैध रूपों में परिणत करने पर जाँच को आवश्यक बतलाया जिसके लिए उन्होंने नशीले पदार्थों के व्यापार के लघु स्तर तक जाने की सलाह दी।

संत पापा ने नशीले पदार्थों के प्रयोग की मांग पर नियंत्रण करने हेतु बृहद पैमाने पर प्रयास करने तथा स्वास्थ्य पर इसके दुष्प्रभाव से संबंधित कार्यक्रम चलाने, परिवार एवं सबसे बढ़कर शिक्षा के माध्यम से जागरूकता लाने की बात की। उन्होंने परामर्श दिया कि इसका प्रशिक्षण न केवल बच्चों एवं युवाओं को दी जाए किन्तु परिवारों को भी।

संत पापा ने नशीली पदार्थों की समस्या को दूर करने हेतु रोक-थाम के साथ साथ इसके जाल में फंसे लोगों को समाज में पुनः लाने हेतु पूरी कोशिश का प्रोत्साहन दिया ताकि वे आनन्द तथा अपनी प्रतिष्ठा को फिर प्राप्त कर सकें।   

संत पापा ने सभा के सभी प्रतिभागियों को उनके इस महत्वपूर्ण कार्य को जारी रखने हेतु प्रोत्साहन दिया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.