2016-11-17 14:27:00

चांगनाचेरी के महाधर्माध्यक्ष ने नेत्र दान का प्रण किया


चांगनाचेरी, बृहस्पतिवार, 17 नवम्बर 2016 (ऊकान): चांगनाचेरी के महाधर्माध्यक्ष जोसेफ पेरामथोत्ताम ने महाधर्मप्रांत के 300 अन्य पुरोहितों के साथ नेत्रदान करने का निर्णय लिया।

ऊका समाचार के अनुसार यह निर्णय उन्होंने 15 नवम्बर को महाधर्माप्रांत में सभी पुरोहितों की एक सभा में ली जहाँ महाधर्माध्यक्ष ने महाधर्मप्रांत में नेत्रदान हेतु ‘शेयर्ड विजन’ परियोजना जारी किया।

शेयर्ड विजन परियोजना का समन्वय संत थोमस अस्पताल चथिपुहा द्वारा किया जाएगा जहाँ नेत्र प्राप्त करने में सहूलियत के लिए नेत्र दान केंद्र खोली गयी है।

महाधर्माध्यक्ष ने कहा, ″नेत्रदान करुणा का एक सुन्दर कार्य है जिसे सभी कर सकते हैं।″

लोगों को नेत्रदान हेतु प्रोत्साहन दें ताकि जो लोग नेत्र प्रतिरोपन का इंतजार कर रहे हैं उन्हें दृष्टि प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि धर्मप्रांत की सभी कलीसियाएँ एवं संस्थाएँ नेत्र दान को प्रोत्साहन देने हेतु एक साथ कार्य करेंगी।

नेत्र परियोजना के निदेशक फा. जॉर्ज कानानथानाम ने कहा कि 2015 में केरल में 240,000 लोगों की मृत्यु हुई किन्तु मात्र 633 नेत्र दान किये गये हैं।

उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि देश में करीब 3 मिलियन लोग नेत्र की बीमारी से ग्रसित हैं एवं नेत्र प्रतिरोपन का इंतजार कर रहे हैं।

विदित हो कि विश्व के 39 मिलियन दृष्टि विहीन लोगों में से 15 मिलियन लोग भारत के हैं। 

फा. जॉर्ज ने कहा कि कोई भी व्यक्ति अपने किसी भी उम्र में नेत्र दान कर सकता है यहाँ तक कि किसी शारीरिक बीमारी से ग्रस्त व्यक्ति भी नेत्रदान में हिस्सा ले सकता है। नेत्रदान परियोजना एक वैश्विक आंदोलन है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.