2016-11-10 17:18:00

आवासहीन लोगों की जयन्ती


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 10 नवम्बर 2016 (वीआर सेदोक): वाटिकन सूत्रों ने कहा है कि संत पापा फ्राँसिस शुक्रवार को टूर्स के संत मार्टिन के पर्व दिवस पर, यूरोप के हजारों आवासहीन लोगों से मुलाकात करेंगे। 

 

इस अवसर पर शनिवार को संत पौल महागिरजाघर में जागरण प्रार्थना का आयोजन किया गया है जिसका नेतृत्व लेयोन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल फिलीप्पे बारबारिन करेंगे। दूसरे दिन यानी रविवार को संत पेत्रुस महागिरजाघर में आवासहीन लोगों की जयन्ती के उपलक्ष्य में संत पापा समारोही ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत पापा द्वारा आयोजित इस जयन्ती का आवासहीन लोगों में क्या प्रतिक्रिया है इस पर समारोह के प्रबंधक यूगो जेन्टिल ने वाटिकन रेडियो से कहा कि रोम में करीब 3000 से अधिक लोग जमा हो चुके हैं। रोम में बेघर लोगों के लिए इस तरह का आयोजन महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, ″मैं इसमें भाग लेने हेतु उनकी बड़ी खुशी, उत्साह एवं उत्सुकता को देख सकता हूँ।″ उन्होंने बतलाया कि इस यात्रा हेतु लोगों को तैयार करने के लिए तीन सभाओं का आयोजन किया था जिसमें लोगों ने संत पापा, करुणा की जयन्ती आदि विषयों पर कई सवाल किये। दल में कुछ लोग विश्वास करते हैं कुछ लोग नहीं किन्तु वे इस जयन्ती में भाग लेने के लिए उत्सुक हैं। उन्होंने बतलाया कि इन तीनों सभाओं में उन्होंने एक साथ प्रार्थना भी की।     

सुसमाचार प्रचार का यह एक अच्छा अवसर है के जवाब में यूगो जेन्टिल ने कहा, ″जी हाँ, 2014 में 200 आवासहीन लोगों की एक मुलाकात मात्र थी जिन्होंने रोम में संत पापा से भेंट की थी जिसमें उन्हें पेंतेकोस्त के समान आनन्द का अनुभव हुआ था और इसी अनुभव ने उनके मन में बड़ी संख्या के साथ संत पापा से पुनः मुलाकात करने की इच्छा जागृत की।″








All the contents on this site are copyrighted ©.