2016-11-08 13:16:00

एनडीटीवी के हिन्दी चैनल एक दिन की रोक का आदेश स्थगित


नई दिल्ली, मंगलवार, 8 नवम्बर 2016 (ऊका समाचार): भारतीय टेलेविज़न चैनल एनडीटीवी के हिन्दी चैनल पर एक दिन की रोक लगाये जाने के आदेश को सरकार ने मुल्तवी कर दिया है। एनडीटीवी ने कहा था कि वह आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि “एक दिन के लिये हिन्दी चैनल बन्द किये जाने के आदेश को सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने स्थगित कर दिया है। स्थगन का फैसला एनडीटीवी के प्रवर्तक प्राणोय रॉय की सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैनकाय्या नाईडू से मुलाकात के बाद लिया गया।“

सूत्रों ने कहा कि रॉय ने मंत्री महोदय से याचना की थी कि वे आदेश का पुनरावलोकन करें। उन्होंने मंत्री नाईडू से यह भी कहा था कि उनके दृष्टिकोण को ठीक तरह से समझा नहीं जा रहा था।

गुरुवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने न्यूज चैनल को निर्देश दिया था कि भारतीय वायु सेना के पठानकोट आधार पर जनवरी 2 को हुए आतंकवादी हमले के कवरेज में केबल टीवी के मानदंडों के कथित उल्लंघन के लिए वह 08 नवम्बर की रात से 09 नवम्बर की रात तक चैनल को बन्द रखे।    

एनडीटीवी मीडिया ग्रूप ने इससे पूर्व सुप्रीम कोर्ट में अर्ज़ी देकर उक्त आदेश को चुनौती दी थी तथा इसकी संवैधानिक वैधता पर सवाल उठाये थे।

(Juliet Genevive Christopher)








All the contents on this site are copyrighted ©.