2016-10-25 12:06:00

स्टेला मारीस कॉलेज पुरस्कृत


चेन्नई, मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (ऊका समाचार): भारत के सर्वाधिक प्राचीन महिला महाविद्यालयों में से एक, चेन्नई स्थित स्टेला मारीस कॉलेज को भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के शिक्षा और संस्कृति कार्यालय ने "प्राईड ऑफ द काथलिक चर्च" यानि काथलिक कलीसिया के गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया है।   

धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के उक्त कार्यालय ने यह पुरस्कार स्टेला मारीस कॉलेज को सन् 2007 में राष्ट्रीय काथलिक शिक्षा नीति को लागू करने में "प्रथम एवं सर्वोत्कृष्ट" पाया।  

चैन्नई में महाधर्मप्रान्त के प्रेरितिक केन्द्र में आयोजित एक समारोह में यह पुरस्कार 15 अक्टूबर को स्टेला मारीस कॉलेज की प्राचार्या जसिन्ता क्वाद्रास को प्रदान किया गया।

संस्था के अनुसार यह पुरस्कार विभिन्न मानदंडों के आकलन के बाद दिया गया जिनमें बुनियादी ढांचा, पाठ्यक्रमों की पेशकश, सह-पाठयक्रम गतिविधियाँ, छात्र समर्थन प्रणाली और परिचालन गुणवत्ता विषयक विवरण आदि शामिल थे।

स्टेला मारीस कॉलेज को प्रेषित पत्र में भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने लिखा, "स्टेला मारीस कॉलेज भारतीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा जारी राष्ट्रीय काथलिक शिक्षा नीति को लागू करने में अग्रणी रहा है तथा काथलिक छात्रों एवं उनके अखण्ड विकास पर विशेष ध्यान केन्द्रित करता रहा है।"

कॉलेज की प्राचार्या जसिन्ता क्वाद्रास ने कहा, "सशक्तिकरण शैक्षिक प्रक्रिया का महत्वपूर्ण पहलू है तथा हमारा कॉलेज चरित्र निर्माण एवं साहस के संचार द्वारा महिलाओं को मानवीय मूल्यों एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में प्रतिबिम्बित करने में मदद प्रदान करता है।"  

उन्होंने कहा, "हमारी संस्था केवल पाठ्यक्रम एवं शैक्षिक उत्कृष्टता पर ही ध्यान केंद्रित नहीं करती अपितु मूल्यों पर आधारित शिक्षा प्रदान करने का प्रयास करती है इसलिये हम अत्यधिक प्रसन्न हैं कि उक्त पुरस्कार के लिये हमें चुना गया।"








All the contents on this site are copyrighted ©.