2016-10-25 12:09:00

वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति से सन्त पापा ने की मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 25 अक्टूबर 2016 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने, सोमवार, 24 अक्टूबर को, वाटिकन में, वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो से वैयक्तिक मुलाकात की।

परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वकतव्य में कहा गया कि मुलाकात वेनेज़ुएला की  चिन्ताजनक राजनैतिक, सामाजिक एवं आर्थिक परिस्थितियों की पृष्ठभूमि में आयोजित की गई थी। बताया गया कि इन परिस्थितियों के नकारात्मक परिणाम राष्ट्र की जनता के दैनिक जीवन पर पड़ रहे हैं।

बयान में कहा गया कि उक्त मुलाकात के माध्यम से सभी पक्षों के बीच विश्वास को प्रेरित कर सन्त पापा फ्राँसिस वेनेज़ुएला के सभी लोगों के कल्याण हेतु अपना योगदान देना चाहते थे।

बयान में बताया गया कि सन्त पापा फ्राँसिस ने वेनेज़ुएला के सभी दलों का आह्वान किया है कि लोगों की पीड़ा को कम करने के लिये वे साहसपूर्वक निष्कपट एवं रचनात्मक वार्ताओं का मार्ग अपनाये तथा नवीकृत सामाजिक एकता को प्रोत्साहित करें ताकि राष्ट्र में भविष्य के लिये आशा का संचार हो सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.