2016-10-21 16:04:00

अलेप्पो में बच्चों की भयावह स्थिति


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 21 अक्टूबर 2016 (वी आर) अलेप्पो के सीरियाई येसु समाजी पुरोहित जियाद हेलाल ने सीरिया में अलेप्पो की स्थिति को भयावह बतलाते हुए अन्तराष्ट्रीय समुदायों से निवेदन किया है कि वे सीरिया के लड़ाकों को हथियारों की आपूर्ति बंद करें। 

ज्ञात हो फादर हेलाल युद्ध से विभाजित सीरिया और फिलहाल अलेप्पो में युद्ध के शुरुआती दिनों  से ही बच्चों की सेवा में लगे हुए हैं। वे लाखों बच्चों द्वारा सीरिया में युद्ध की समाप्ति और शांति बहाल करने हेतु निवेदन पर हस्ताक्षर की पहल करने वाले प्रवर्तकों में से एक हैं। वाटिकन रेडियो में कार्यरत फादर लेसेक गेयसिक को दिये गये अपने साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि अलेप्पो में युद्ध की स्थिति और बमबारी के कारण बिजली और पानी की आपूर्ति में लगातार रुकावट होती है। उन्होंने कहा कि युद्ध की स्थिति को किसी भी हालत में रोकने की जरूरत है क्योंकि यह पूरे शहर को विभाजित किये हुए है और विशेषकर युद्ध के कारण बच्चों की स्थिति दयनीय होती जा रही है।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.