2016-10-13 16:47:00

संत पापा ने लुथेरन कलीसिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 13 अक्तूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 13 अक्तूबर को वाटिकन स्थित पौल षष्टम सभागार में, लुथेरन कलीसिया के 1,000 प्रतिनिधियों से मुलाकात की जो तीर्थयात्रा हेतु रोम आये हुए हैं।

संत पापा ने मुलाकात कर उनकी ख्रीस्तीय एकतावर्धक तीर्थयात्रा के लिए खुशी जाहिर की।

उन्होंने कहा, ″हम ईश्वर को धन्यवाद दें क्योंकि आज लुथेरन एवं काथलिक कलीसिया के सदस्य तनाव के बाद, एकता के रास्ते पर एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।″ उन्होंने कहा कि हम इस रास्ते के मुख्य पड़ाव पर पहुँच चुकें हैं जहाँ विभाजन के कारण दुःख जरूर है किन्तु भाईचारे के कारण आनन्द का अनुभव भी है। यहाँ बड़ी संख्या में आपकी उपस्थिति भाईचारे का स्पष्ट चिन्ह है जो हमें आशा से भर देता है कि हम आपसी समझदारी में बढ़ते रहेंगे।

संत पापा ने संत पौलुस के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि बपतिस्मा के द्वारा हम सभी एक ख्रीस्त के शरीर का निर्माण करते हैं। विभिन्न अंग होते हुए भी हम एक शरीर हैं। यही कारण है कि हम एक-दूसरे के हैं और एक दूसरे के सुख दुःख में सहभागी होते हैं। हम ख्रीस्तीय एकता की यात्रा को दृढ़ता के साथ जारी रख सकते हैं क्योंकि हम जानते हैं कि कई खुले सवाल जो हमें अब भी अलग करता उसके बावजूद हम एक हैं। हमारे बीच की एकता विभाजन की शक्ति से बढ़कर है।

संत पापा ने लुथेरन कलीसिया के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रोत्साहन दिया कि वे करुणा का साक्ष्य दें। जब ईशशास्त्री धार्मिक सैद्धांतिक क्षेत्र पर आगे बढ़ रहे हैं, वे भी मुलाकात करने, एक-दूसरे को अधिक जानने, एक साथ प्रार्थना करने तथा एक-दूसरे की सहायता करें। पूर्वाग्रह से मुक्त तथा येसु ख्रीस्त के सुसमाचार पर विश्वास करते हुए शांति एवं मेल-मिलाप की घोषणा करें। इस प्रकार, वे ख्रीस्तीय एकता के रास्ते पर यात्रा के सच्चे समर्थक बनेंगे जो ईश्वर की सहायता से पूर्ण एकता की ओर ले चलेगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.