2016-10-12 15:15:00

नेत्रदान को प्रोत्साहित करने हेतु अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आँखबंद-भ्रमण


बेंगलुरु, बुधवार, 12 अक्टूबर 2016 (उकान) : 13 अक्टूबर विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर पांच देशों अमेरिका, चीन, श्रीलंका, नेपाल और भारत के 55 स्थानों में लोग नेत्रदान अभियान में भाग लेंगे। करीब 5,000 नेत्रहीन लोग आँख-बंद भ्रमण में 25,000 लोगों की अगुवाई करेंगे और इसका समापन नेत्रदान की प्रतिज्ञा से होगा।

इस कार्यक्रम को ″दृष्टि परियोजना″(टीपीवी) द्वारा आयोजित किया गया है। अंधेपन के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए तथा नेत्रदान को प्रोत्साहित करने के लिए क्लारेशियन फादर जोर्ज कन्नानथानम ने दृष्टि परियोजना (टीपीवी) की शुरुआत सन् 2013 ई.में बंगलोर में की थी।

फादर कन्नानथानम ने एक प्रेस बयान में कहा, ″अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आँखबंद-भ्रमण अभियान सामाजिक, चिकित्सा, शैक्षणिक और धार्मिक पृष्ठभूमि से दुनिया भर के 500 संगठनों को नेत्रदान प्रोत्साहन हेतु एक मंच पर लायेगा।″  उन्होंने कहा कि आँखबंद-भ्रमण अभियान में भाग लेने वाले लोग अपनी आँखों में पट्टी बाँधे एक किलोमीटर तक चलेंगे तथा उनकी अगुवाई उन नेत्रहीनों द्वारा की जाएगी जो जन्म से अंधे हैं। अंत में अभियान में भाग लेने वाले लोग अपनी मृत्यु के बाद नेत्रदान करने का प्रण करेंगे।

दृष्टि परियोजना द्वारा नेत्रदान जागरुकता अभियान के तहत बैंगलोर में 2014 में आँखबंद-भ्रमण का आयोजन 3 बार किया गया था। तथा 2015 में मैसूर, तुमकूर, हुबली, दोद्दाबाल्लापूर, चेन्नई और बैंग्लोर में आँखबंद-भ्रमण का आयोजन किया गया था। जिसमें हर आँखबंद-भ्रमण में 500 से अधिक लोगों ने भाग लिया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.