2016-10-07 15:48:00

सीसीईई की आमसभा को संत पापा की शुभकामनाएँ


वाटिकन सिटी, 7 अक्टूबर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने मोनाको में चल रहे यूरोपीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (सीसीईई) की आमसभा को शुभकामनाएँ अर्पित की।

यूरोपीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की आमसभा मोनाको में 6 से 9 अक्टूबर को आयोजित की गयी है।

आमसभा में मुख्य रूप से आधुनिक युग में यूरोप की चुनौतियों, कलीसिया की प्रेरिताई तथा यूरोपीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन द्वारा कलीसिया की सेवा जो इस वर्ष अपना 45वाँ वर्षगाँठ मना रहा है पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सीसीईई की आमसभा में यूरोप में ख्रीस्तीयों के प्रति असहिष्णुता एवं भेदभाव की भावना, अन्य महादेशों की कलीसियाओं पर चुनौतियों तथा ऑर्थोडॉक्स कलीसिया के साथ वार्ता पर आधारित रिपोर्ट पर भी गौर किया जाएगा।

यूरोपीय काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल पीटर एरदो को प्रेषित पत्र में संत पापा ने कलीसिया के प्रति उनके योगदान के लिए कृतज्ञता व्यक्त करते हुए प्रोत्साहन दिया कि वे अपने कार्यों को जारी रखें। उन्होंने पत्र में लिखा, ″मैं प्रोत्साहन देता हूँ कि इस महाद्वीप में लोगों की सेवा करने के आपके उद्देश्य को दृढ़ता पूर्वक जारी रखें।″ उन्होंने कहा कि वे विश्वासियों को प्रकाशित करते रहें, उन्हें न्याय एवं निर्णय करने के मानदंड देने तथा दुनियावी संस्कृति द्वारा राह भटक जाने से बचाने के कार्यों को करते रहें।  

संत पापा ने सभा की सफलता हेतु अपनी प्रार्थना का आश्वासन दिया तथा माता मरियम एवं सभी संतों की मध्यस्थता द्वारा प्रार्थना करते हुए सभी प्रतिभागियों को अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.