2016-09-27 11:35:00

कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र के राष्ट्रपति ने की सन्त पापा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, मंगलवार, 27 सितम्बर 2016 (सेदोक): कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र के राष्ट्रपति जोसफ काबिला ने सोमवार को वाटिकन में सन्त पापा फ्राँसिस से मुलाकात की।

मुलाकात के उपरान्त परमधर्मपीठीय प्रेस कार्यालय द्वारा जारी एक वकतव्य में बताया गया कि  सौहार्द्रपूर्ण तरीके से सम्पन्न बातचीत के दौरान परमधर्मपीठ एवं कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र के बाच विद्यमान मधुर सम्बन्धों को सराहा गया। राष्ट्र के जीवन में रचनात्मक योगदान के लिये, विशेष रूप से, काथलिक कलीसिया के कार्यों की प्रशंसा की गई जो अपनी शिक्षण संस्थाओं, अस्पतालों, स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण सेवा केन्द्रों के माध्यम से अनुपम सेवा अर्पित कर निर्धनता को कम करने में विकास कर पाई है। इस सन्दर्भ में, इस वर्ष 20 मई को परमधर्मपीठ एवं कॉन्गो प्रजातांत्रिक गणतंत्र के बीच हस्ताक्षरित समझौते को सराहा गया।

परमधर्मपीठीय वकतव्य में आगे कहा गया कि सामयिक राजनैतिक समस्याओं एवं हाल में राष्ट्र हुए झगड़ों द्वारा प्रस्तुत चुनौतियों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया। विशेष रूप से देश के पूर्वी भाग में व्याप्त झगड़ों एवं तनावों को दूर करने पर बल दिया गया। इस बातको रेखांकित किया गया कि जन कल्याण हेतु राजनीतिज्ञों, नागर समाज के लोगों तथा धार्मिक नेताओं के बीच सम्वाद की नितान्त आवश्यकता है ताकि सहअस्तित्व एवं शांति का माहोल बने तथा स्थायित्व हासिल किया जा सके।








All the contents on this site are copyrighted ©.