2016-09-26 16:31:00

उदारता के आदर्श धन्य एंजेलमार उनज़ेतिग


वाटिकन सिटी, सोमवार, 26 सितम्बर 2016 (वीआर सेदोक): संत पापा फ्राँसिस ने रविवार 25 सितम्बर को संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित विश्वासियों के साथ देवदूत प्रार्थना के उपरांत जर्मनी के वुर्जबर्ग में धन्य घोषित फा. एंजेलमार उनजेतिग सी एम एम की याद की जिनका जन्म चेकोस्लोवाकिया में हुआ था तथा जिन्होंने ऑस्ट्रिया में अपनी सेवा दी थी। वे डाकाव के नाजी नजरबंदी कैम्प में शहीद हुए थे।

संत पापा ने कहा, ″वुर्जबर्ग में शनिवार को मारीयानहील मिशनरीज धर्मसमाज के फा. एंजेलमार उनजेतिग की धन्य घोषणा की गयी।″ 

उन्होंने कहा कि वे डाकाव तबाही कैम्प में विश्वास के प्रति घृणा के कारण मार डाले गये। उन्होंने घृणा का विरोध प्रेम से किया तथा क्रूरता का जवाब विनम्रता से दी। उनका उदाहरण चुनौतियों में भी हमें उदारता एवं आशा का साक्ष्य देने में मदद करे। 








All the contents on this site are copyrighted ©.