2016-09-23 15:55:00

वाटिकन संचार सचिवालय का अध्यादेश जारी


वाटिकन रेडियो, शुक्रवार, 23 सितम्बर 2016 (वी आर) वाटिकन संचार सचिवालय ने बृहस्पतिवार को अपना अध्यादेश जारी करते हुए कहा कि यह सामाजिक जीवन में संचार माध्यमों की उपयोगिता और इसके तकनीकी में प्रगति हेतु उत्तरदायी है।

अपने जारी अध्यादेश में इस बात की पुष्टि करते हुए कहा गया कि संचार सचिवालय की स्थापना संत पापा फ्राँसिस द्वारा जारी स्वप्रेरणा लिखित प्रेरितिक पत्र के तहत 27 जुलाई सन् 2015 को की गई थी। इसका मुख्य उद्देश्य वाटिकन में कार्यरत सभी संचार माध्यमों का एकीकरण करना है जिससे कलीसियाई प्रेरितिक सेवा को और उत्तम बनाया जा सके। इसके तहत इस बात की घोषणा की गई की भविष्य में संचार माध्यमों में होने वाली नई तकनीकी विकास का उपयोग वाटिकन संचार सचिवालय के तहत कार्यान्वित किया जायेगा।

अध्यादेश में कहा गया कि संचार सचिवालय के अध्यक्ष, सचिव, सचिवालय के सदस्य और इसके सभी सलाहकार संत पापा द्वारा पाँच वर्षो के कार्यकाल हेतु निर्देशित किये गये हैं। सचिवालय को पाँच मुख्य विभागों में विभाजित किया गया है जिसमें सामान्य कार्यालय विभाग, प्रकाशन विभाग, वाटिकन प्रेस कार्यालय, तकनीकी और ईश शास्त्रीय और प्रेरितिक विभाग सम्मिलित हैं। सभी विभागों का निर्देशन अध्यक्ष और सचिव की देख-रेख में संपादित किया जायेगा जबकि सभी विभागों के अपने-अपने निदेशक होंगे जिन्हें संत पापा अध्यक्ष के संग विचार-मंथन के उपरांत  स्वयं नियुक्त करेंगे। अध्यक्ष कुछ अगल विभागों का गठन कर सकता है जो कि वाटिकन से संयुक्त रहकर कर अपनी सेवा विभिन्न रुपों में दे सकते हैं।

संचार सचिवालय के अन्तर्गत सामाजिक संचार हेतु गठित परमधर्मापीठ, वाटिकन प्रेस कार्यालय, वाटिकन इन्टेरनेट सेवा, वाटिकन रेडियो, वाटिकन टी.वी केन्द, ला ओसर्ववतोरे रोमानो, वाटिकन छापाखाना, वाटिकन छायांकन विभाग सेवा और वाटिकन प्रकाशन गृह एकीकृत किये जायेंगे। इसके अलावे संचार सचिवालय वाटिकन की वेबसाईट, सामाजिक संचार माध्यमों का संचालन और संत पापा के कार्यक्रमों की भी देख-रेख करेगा। विभागीय कार्यप्रणाली इतालवी भाषा में सम्पादित की जायेगी।








All the contents on this site are copyrighted ©.